भगदड़ में 116 लोगों की मौत, प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
Hathras Satsang Stampede LIVE Updates: यूपी के हाथरस में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया है. सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव फुलरई में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में आज भगदड़ मच गई, जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत 100 से ज्यादा लोगों के मरने की सूचना मिल रही है. कलेक्टर ने भी इस बात की पुष्टि की है कि मरने वालों की संख्या 80 से ज्यादा हो सकती है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं. डीजीपी और गृह सचिव मौके पर पहुंच कर राहत कार्य का जायजा ले रहे हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घटना पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने भी लोकसभा ने इस हादसे पर दुख जताया है और राज्यसरकार के साथ मिलकर पीड़ितों की हर संभव मदद की बात की है.
बता दें कि हाथरस दुर्घटना की स्थिति की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधी मॉनीटरिंग कर रहे हैं. ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने अगले 24 घंटों में रिपोर्ट मांगी है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और संदीप सिंह घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल रहने के निर्देश हैं.
राहुल गांधी ने भी हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. सरकार और प्रशासन से अनुरोध है कि घायलों को हर संभव उपचार एवं पीड़ित परिवारों को राहत उपलब्ध कराएं. INDIA के सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत और बचाव में अपना सहयोग प्रदान करें.