ब्लू ओरिजिन ने रचा इतिहास, पॉप स्टार कैटी पेरी समेत 6 महिलाएं स्पेस की सैर कर लौटी वापस
अमेरिकी बिलेनियर जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन ने मिशन NS-31 सफलतापूर्वक पूरा कर इतिहास रच दिया है. इस मिशन के तहत उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज, पॉप स्टार कैटी पेरी सहित छह महिला सदस्य ने सोमवार (14 अप्रैल 2025) को स्पेस की सैर की. ब्लू ओरिजिन का न्यू शेपर्ड रॉकेट पश्चिम टेक्सास से उड़ान भरा. यह रॉकेट करीब 105 किलोमीटर की ऊंचाई तक गया, जहां यात्रियों को कुछ मिनटों के लिए बिना गुरुत्वाकर्षण का अनुभव मिला. यह 10 मिनट की पूरी तरह से स्वचालित उड़ान थी.
(ये स्टोरी ब्रेक हुई है, इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है…)