Sports

बेहद अलग है इन 10 फिल्मों की कहानी, देख पहले होगा डर का एहसास, फिर आएगी खूब हंसी, हर पल होगा अजीब हाल



हॉरर फिल्में यूं ही बहुत से लोगों की फेवरेट होती है और उसमें अगर कॉमेडी का तड़का लग जाए तो फिर सोने पर सुहागा हो जाए. बॉलीवुड में कई शानदार हॉरर कॉमेडी फिल्में बनीं जो दर्शकों को खूब पसंद भी आईं. इन फिल्मों ने जबरदस्त कारोबार किया और इन्हें आज भी पसंद किया जाता है. आज हम कुछ ऐसी ही हॉरर कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जो पहले तो आपको खूब डराती हैं और फिर जमकर हंसाती भी हैं.

भूल भुलैया

साल 2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म भूल भुलैया जबरदस्त हिट रही. फिल्म में चंद्रमुखी ने लोगों को खूब डराया तो वहीं राजपाल यादव, परेश रावल और अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं ने अपने किरदारों से खूब हंसाया.

स्त्री

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म आपको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देती है, हालांकि डर भी खूब लगता है. आखिर तक इस बात का सस्पेंस भी बना रहता है कि आखिर स्त्री यानी चुड़ैल है कौन.

गोलमाल अगेन

रोहित शेट्टी की गोलमाल अगेन में भी भूतिया एंगल था, जिसने दर्शकों को डराते-डराते हंसाया और हंसाते-हंसाते खूब डराया भी. फिल्म में परिणीति चोपड़ा भूत रहती है, लेकिन आखिर में जाकर इसका पता चलता है.

भूतनाथ रिटर्न्स

साल 2014 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म भूतनाथ रिटर्न आपको डराती तो है ही हंसाती भी है. इस फिल्म में पॉलिटिकल सटायर के साथ कॉमेडी का मजा आप ले सकते हैं.

हैलो ब्रदर

सलमान खान, अरबाज खान और रानी मुखर्जी की ये फिल्म दर्शकों को खूब हंसाती है. इन स्टार्स के साथ ही निंजा चाचा, हवलदार हटेला और इंस्पेक्टर जैसे किरदार आपको पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देते हैं.

गो गोवा गॉन

साल 2013 में रिलीज हुई सैफ अली खान, कुणाल खेमू, वीर दास और पूजा गुप्ता की ये फिल्म दर्शकों को डराने के साथ हंसाने में सफल है. इस फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है, जो गोवा जाकर फंस जाते हैं.

चमत्कार

नसीरुद्दीन शाह, शाहरुख खान और उर्मिला मातोंडकर की ये फिल्म बेहद मजेदार है. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह भूत हैं, जो सिर्फ शाहरुख खान को नजर आते हैं.

भूत बंगला

कॉमेडी किंग महमूद की लिखी और उनके ही निर्देशन में बनी ये फिल्म साल 1965 में रिलीज हुई थी. महमूद, तनुजा और नजीर हुसैन की इस फिल्म ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था.

हम तुम और घोस्ट

अरशद वारसी और दिया मिर्जा की इस फिल्म में अरशद के किरदार को भूत नजर आते हैं और केवल वे ही इन भूतों की मुक्ति पाने में मदद कर सकते हैं.

नानू की जानू

अभय देओल और पत्रलेखा स्टारर ये फिल्म आपको हंसाने में सफल है. फिल्म में अभय एक लैंड माफिया है, जिन्हें भूतों का सामना करना पड़ता है और फिर जो कुछ होता है, उसे देख हंसी नहीं रुकती.

Jet Set Go: रणबीर कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सोनू सूद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *