Sports

बेसमेंट में क्लास चलाने को लेकर एक महीने पहले ही की गई थी शिकायत, रिमाइंडर भी कराया, लेकिन…


Latest and Breaking News on NDTV

किशोर सिंह ने लिखा था कि, इस संबंध में संबंधित संस्था (राव आईएएस) को सूचित किया तो उन्होंने कहा इसका पैसा नगर निगम कमिश्नर को जाता है. किशोर सिंह ने लिखा था कि यूपीएससी के बड़े-बड़े कोचिंग संस्थान विद्यार्थियों का जीवन दांव पर लगाकर अवैध जगह पर कक्षा संचालित कर रहे हैं. उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. किशोर सिंह ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर 15 जुलाई और फिर 22 जुलाई को रिमाइंडर भी भेजे थे.

बेसमेंट में कक्षाएं संचालित करने की परमीशन नहीं

किशोर सिंह कुशवाहा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि, ”मैंने राव आईएएस के बेसमेंट की कम्पलेंट की थी, क्योंकि बेसमेंट में कक्षाएं संचालित करने, बच्चों को बैठाने, भीड़ इकट्ठी करने की इजाजत नहीं होती है. इस संबंध में मैंने शिकायत की थी. यदि प्रशासन उस पर कदम उठाता तो यह दुर्घटना नहीं होती.” 

उन्होंने बताया कि, ”मैंने 26 जून को शिकायत की थी. मैंने पब्लिक ग्रेविएंस पोर्टल के माध्यम से केंद्र सरकार को शिकायत की थी. वह शिकायत केंद्र के माध्यम से ही राज्य सरकार एवं नगर निगम कमिश्नर वगैरह, सबको आती है.” 

बेसमेंट के उपयोग को लेकर मापदंड का पालन नहीं

सिंह ने कहा कि, ”यदि बेसमेंट में लाइब्रेरी में दो-ढाई सौ बच्चे बैठते हैं तो उनकी जिंदगी का सवाल है. राजेंद्र नगर में बेसमेंट में जो भी लाइब्रेरी चल रही हैं वे अवैध तरीके से संचालित की जा रही हैं. न तो उनकी फायर एनओसी होती है, न सेफ्टी परपज को लेकर कोई एनओसी होती है. सीढ़ियों के आकार के लिए जो मापदंड हैं वह भी पूरे नहीं होते. तीन-चार फीट चौड़ी सीढ़ियों से इतने बच्चे एक साथ नहीं निकल सकते. कोई भी दुर्घटना हो सकती है.” 

उन्होंने कहा कि, ”यह दुर्घटना प्रशासन की लापरवाही से हुआ. यदि प्रशासन सख्त कदम उठाता तो यह दुर्घटना नहीं होती. प्रशासन में भ्रष्टाचार होता है, वह ऐसे मामलों में भी एनओसी दे देता है. फिर प्रशासन समय-समय पर यह जांच करने के लिए भी नहीं जाता कि नियमों का पालन हो रहा है या नहीं हो रहा. इस हादसे के लिए एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) ही पूरी तरह जिम्मेदार है. यहां के दुकानदार बताते हैं कि एमसीडी के लोग अलग से हर माह वसूली करते हैं.”

यह भी पढ़ें –

बेसमेंट में अचानक भरने लगा पानी, कुछ समझ न पाए छात्र; दिल्ली के कोचिंग सेंटर में कैसे गई तीस स्‍टूडेंट्स की जान; जानिए हुआ क्या

दिल्ली : राजेंद्र नगर हादसे में कोचिंग मालिक और कॉर्डिनेटर गिरफ्तार, जानें 10 बड़े अपडेट्स






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *