Sports

बेंगलुरु के शख्स ने वर्क लाइफ बैलेंस बनाने का बताया ऐसा अचूक उपाय, मिले मजेदार जवाब




बेंगलुरु:

आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में किसी के पास भी दूसरों से बात करने का समय तक नहीं है. लोग चौबीस घंटे काम में बिजी रहते हैं. अपने और अपनों के लिए समय निकालना जैसे मुश्किल हो गया है. बेंगलुरु के एक शख्स ने इस परेशानी का ऐसा हल बताया, जिसे सुनकर लोग उल्टा उसे ही सलाह देने लगे.

सहकर्मी से शादी के फायदे 

बेंगलुरु के एक  शख्स ने ऐसी अनोखी सलाह दी है जिस पर बहस छिड़ गई है. उसका कहना है कि भारतीय कर्मचारियों को वर्क लाइफ को बैलेंस (Work Life Balance) रखने के लिए अपने सहकर्मियों से शादी कर लेनी चाहिए. उसकी इस सलाह के बाद सोशल मीडिया पर बड़ी बहस शुरू हो गई है.  लिंक्डइन पर हर्षित महावर ने सहकर्मी से शादी करने के कई फायदे गिनवाए. इसमें कैब के पैसे बचाने और वर्क फ्रॉम होम को दफ्तर से काम करने जैसा महसूस होने जैसे फैयदे शामिल हैं. उन्होंने मज़ाक में यह भी कहा कि बोरिंग एमएस टीम्स कॉल के दौरान फ़्लर्ट करने से आम मीटिंग पहले से कहीं ज़्यादा दिलचस्प बन सकती है. इससे वर्कप्लेस पर एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर भी गुंजाइश भी कम ही रहेगी. 

 हर्षित महावर ने लिखा, भारत में नौकरियां खत्म हो रही हैं. नौकरी में भागदौड़ की वजह से परिवार से बात करने का समय नहीं. नौकरी छोड़ो तो परिवार तुमसे बात करना बंद कर देता है. लॉस-लॉस सिचुएशन. मेरा सॉल्युशन: किसी सहकर्मी से शादी कर लो.” 

कैब का खर्च हाफ, घर में दफ्तर जैसा माहौल

इसके साथ ही हर्षित महावर ने अपने इस पोस्ट में सहकर्मी से शादी करने के फायदे भी गिनवाए. उन्होंने कहा कि कैब का खर्च हाफ हो जाएगा. घर से काम करना दफ्तर में काम करने जैसा. बोरिंग कॉल के दौरान एमएस टीम्स पर फ़्लर्ट. ऑफिस में एक्स्टरा मैरिटल अफेयर भी नहीं. कंपनी में एक ही रोल के लिए बच्चों को दो बार रेफर कर सकते हैं.

उन्होंने अपनी पोस्ट के आखिर में फ़ॉलोअर्स से यह पूछा कि क्या उन्होंने अपने किसी सहकर्मी से शादी की है. आज ही बाउंड्रीज को हटाकर वर्क लाइफ में बैलेंस बनाएं. 

हर्षित महावर के पोस्ट ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ जमकर खींचा. कई लोगों ने उनकी इस अनोखी सलाह पर अपनी राय दी है. 

एक यूजर ने कहा, “क्यों न आप ऑफिस में ही रहें? फिर किराया और पार्किंग मुफ़्त होगी. बिजली और पानी का बिल भी मुफ़्त होगा.”

दूसरे यूजर ने मज़ाक में सुझाव दिया, “किसी से शादी कर उसे अपनी टीम में शामिल करें. रेफरल बोनस भी पाएं.”

तीसरे यूजर ने कहा, “शानदार प्लानिंग! अब बस इस बात का इंतजार है कि HR कर्मचारी भत्तों में मेट्रोमोनियल बेनीफिट जोड़ दे.”. 

अन्य यूजर ने कहा,  “यह बढ़िया विचार है! आप अब एक नई ऑफ़िस संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं.”




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *