Fashion

'बुलेट रानी' पत्नी के महंगे शौक से परेशान हुआ पति, गुटखा खाने की आदत ने बनाया कर्जदार



<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> आगरा में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी बुलेट रानी के तौर पर सड़कों पर फर्राटे भरती हुई घूमती है. इतना ही नहीं पत्नी दिन भर गुटखा भी चबाती है, पत्नी के महंगे शौक के चलते पति कर्जदार होता जा रहा है. जिसके चलते पति ने परिवार परामर्श केंद्र में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. परिवार परामर्श केंद्र में पति ने शिकायत दर्ज कराई है कि पत्नी के महंगे शौक के चलते कर्जदार होता जा रहा हूं लेकिन पत्नी है कि अपने शौक को नहीं छोड़ रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">परिवार परामर्श केंद्र पहुंचे पति ने कहा कि मैं एक सामान्य सी नौकरी करने वाला व्यक्ति हूं, पति के महंगे शौक नहीं झेल पा रहा हूं, काफी समझाने के बाद भी पत्नी नहीं समझ रही है. जब यह मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा तो काउंसलर ने पति-पत्नी दोनों की काउंसलिंग शुरू की.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">काउंसलिंग के दौरान निकलकर सामने आया कि पत्नी बुलेट चलाने की शौकीन है, इसके साथ ही गुटखा भी खाना पसंद करती है जिसके चलते उसके खर्च बढ़ते जा रहे हैं और पति इतने खर्चे नहीं उठा पा रहा है. जिसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है और आए दिन झगड़ा होता है. पति ने बताया कि पत्नी चाहती है कि पति मायके में पत्नी के साथ रहे जबकि पति इस बात को राजी नहीं है, पति चाहता है कि पत्नी ससुराल में परिवार के साथ रहे और अपने शौक को छोड़ दे.</p>
<p style="text-align: justify;">आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के दौरान पति का कहना है कि पत्नी बुलेट चलती है गुटखा खाती है, जबकि मैं 300 रुपये रोज की नौकरी करता हूं, पत्नी के इतने महंगे शौक नहीं उठा पा रहा हूं. पत्नी से कई बार कहा है कि अपने शौक को छोड़ दो तो इस पर झगड़ा करने लग जाती है, पत्नी बुलेट चलाने के साथ-साथ गुटखा भी खाती है, कई बार मना किया है लेकिन पत्नी मानती नहीं है और मायके में रहना चाहती है. जबकि पत्नी का कहना है कि पति ने अपनी जमीन बेच दी है और मेरे घर वालों ने प्लॉट लेकर मकान बनवाया है तो मैं चाहती हूं कि पति मेरे साथ रहे. जिसको लेकर यह झगड़ा करते हैं, बुलेट मेरे पापा की है इसलिए बुलेट चलाती हूं. गुटखा खाने का शौक मुझे शादी से पहले का है, जो की शादी के वक्त ही पति को बता दिया था. मैं अपने शौक नहीं छोड़ सकती. समझने की कोशिश की है अब दोनों को अगली तारीख दे दी गई है , देखना है दोनों कितना समझ पाते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/up-lok-sabha-elections-2024-keshav-prasad-maurya-says-amethi-raebareli-is-not-stronghold-of-gandhi-family-2676489">UP Lok Sabha Election 2024: ‘गांधी परिवार का गढ़ नहीं अमेठी-रायबरेली, पिछले चुनाव भी उन्होंने…’, कैशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *