News

बीजेपी के कोलकाता ऑफिस में ‘बम’ जैसी चीज से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस


Bomb Like Object In BJP Office: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रविवार (16 जून) को बीजेपी दफ्तर के बाहर एक बम जैसा संदिग्ध सामान मिला है. इसकी सूचना मिलने के साथ ही मौके पर बंगाल पुलिस की टीम, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड पहुंच गए. फिलहाल बीजेपी कार्यालय के बाहर संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद डॉग स्क्वॉड, पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ते की ओर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. फिलहाल दफ्तर की अंदर बाहर और सर्च ऑपरेशन जारी है. 

इस बीच पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मुझे एक ही बात कहनी है. जब पूरे देश में चुनाव होते हैं, चुनाव के बाद सिर्फ बंगाल में ही हिंसा क्यों होती है? ग्राम पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव के दौरान भी हिंसा हुई थी. उन्होंने कहा कि आज फिर हिंसा हो रही है. पूरे देश में चुनाव हुए, और कहीं भी इस तरह की हिंसा नहीं हुई. प्रसाद ने कहा कि क्या कारण है कि हमारे कार्यकर्ता डरे हुए हैं, जनता डरी हुई है, यह बहुत गंभीर मामला है और अगर ममता बनर्जी लोकतंत्र में विश्वास करती हैं, तो उन्हें इसका जवाब देना होगा.

ये भी पढ़ें: Weather Update: IMD ने दी खुशखबरी, इन राज्यों में पहले आएगा मानसून, दिल्ली-UP में हीटवेव का अलर्ट, जानें कब मिलेगी राहत





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *