बीच सड़क पर लाल साड़ी में कर रही थीं तौबा-तौबा, अगले ही पल ही हो गईं चारों खाने चित्त
Woman Dancing On Tauba Tauba: सोशल मीडिया के इस जमाने में हर किसी पर रील की फीवर चढ़ा हुआ है, जिसका असर इंटरनेट पर वायरल हो रही इन एक से बढ़कर एक जबरदस्त वीडियो में साफ देखने को मिलता है. कभी कोई वायरल ट्रेंडिंग सॉन्ग पर ताल से ताल मिला रहा है, तो कभी कोई बीच सड़क अजीबगरीब हरकतें करते हुए लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश कर रहा है. आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जिसमें कभी कोई मेट्रो-ट्रेन में, तो कभी रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट पर ठुमके लगाते नजर आता ही रहता है, तो कभी गजब के हथकंड़े अपनाकर लोगों के होश उड़ा रहा है. अब इसी कड़ी में एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें लाल साड़ी पहने एक लड़की बीच सड़क पर तौबा-तौबा गाने का सिग्नेचर स्टेप कॉपी करती नजर आ रही है, लेकिन अगले ही पल उसके साथ जो हुआ, उसे देखकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए मौज ले रहे हैं.
तौबा-तौबा के चक्कर में गिरी लड़की (woman dancing on tauba tauba slips badly)
इस वीडियो को देख चुके कुछ लोग कह रहे हैं कि तौबा-तौबा गाने का फीवर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस वीडियो को देखकर आप इस बात अंदाजा लगाया जा सकता है, जिसमें एक लड़की एक्टर विकी कौशल के गाने तौबा-तौबा (tauba tauba dance video) का सिग्नेचर स्टेप कॉपी करती नजर आ रही है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को mona_dance_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, लड़की डांस स्टेप कॉपी करने के चक्कर में सड़क पर यूं गिरी कि उसका पैर और मुंह टूटते-टूटते बच गए.
यहां देखें वीडियो
टूटते-टूटते बच गई टांग, लोगों ने ली मौज (woman slips during dance)
वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़की स्टाइल मारते हुए डांस करते समय बीच सड़क पर ही चारों खाने चित्त हो जाती है. वीडियो में लाल रंग की साड़ी पहने ये लड़की चप्पल पहनकर ये स्टेप कर रही होती है, अगले ही सेकंड वो फिसल जाती है और मुंह के बल गिरते-गिरते बचती है. इस बीच वो वापस उठकर फिर से डांस स्टेप करने लग जाती है, उसके पीछे से गाड़ियां और बस भी आती जाती नजर आती है. इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 1 लाख 79 हजार से अधिक लोग वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, ‘बहन पीछे से आ रही बस टक्कर मार देगी.’ दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘इतनी ओवरएक्टिंग ठीक नहीं.’