बीआरएस नेता के. कविता को मिली राहत, बेल मिलने के बाद तिहाड़ जेल से आईं बाहर
K. Kavitha Bail: दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के कुछ ही घंटों बाद बीआरएस नेता के कविता मंगलवार (27 अगस्त) की रात तिहाड़ जेल से बाहर आ गईं. कविता को मार्च में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था.
जेल परिसर से बाहर निकलते ही उनके स्वागत के लिए जेल के बाहर जमा हुए बीआरएस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने ढोल बजाए और पटाखे फोड़े. इस दौरान कविता के भाई और बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी. रामा राव भी मौजूद थे. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता की हिरासत की अब जरूरत नहीं है, क्योंकि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दोनों ने उनके खिलाफ अपनी जांच पूरी कर ली है.
जेल से बाहर आने पर क्या बोलीं के. कविता?
जेल से बाहर आने के बाद अपनी पहली टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, “हम लड़ाकू हैं, हम कानूनी और राजनीतिक रूप से लड़ेंगे. उन्होंने केवल बीआरएस और केसीआर की टीम को अटूट बना दिया है.” उन्होंने अपने खिलाफ लगे आरोपों को झूठा बताते हुए कहा, “पूरा देश जानता है कि मुझे राजनीतिक कारणों से जेल में डाला गया है. मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है.”