News

बिहार में सेना के सूबेदार और उनकी पत्नी को घर से उठा ले गई पुलिस, DGP से शिकायत के बाद SHO सस्पेंड



<p style="text-align: justify;">भारतीय सेना के एक सूबेदार रैंक के जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) और उनकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार के मामले में बिहार पुलिस ने नालंदा जिले के एक एसएचओ को सस्पेंड कर दिया है और आईजी रैंक के अधिकारी को मामले की जांच सौंपी है. जेसीओ और उनकी पत्नी छुट्टी पर नालंदा में अपने पैतृक गांव गए हुए थे, जब ये घटना सामने आई.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जेसीओ और उनकी पत्नी को घसीटकर थाने ले जाने का आरोप</strong><br />भारतीय सेना की सेंट्रल कमान (हेडक्वार्टर लखनऊ) के मुताबिक, जेसीओ दंपति को 9 अप्रैल की मध्य रात्रि में बिहार के तेल्हारा पुलिस स्टेशन (नालंदा) द्वारा जेसीओ के घर से उठाया गया था. तेलहरा पुलिस पर जेसीओ और उनकी पत्नी को पीटने के साथ ही घसीटकर थाने ले जाने का आरोप है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सेना ने डीजीपी से की शिकायत, एसएचओ हुए निलंबित&nbsp;</strong><br />पीड़ित जेसीओ अजीत कुमार पंजाब में तैनात हैं और पैतृक गांव चैती छठ का त्योहार मनाने गए थे. जानकारी के मुताबिक जेसीओ अजीत के भाई के खिलाफ पहले से ही एक आपराधिक मामला दर्ज था. घर पर दबिश के दौरान पुलिस को आरोपी हाथ नहीं लगा. ऐसे में पुलिस ने अजीत कुमार और उनकी पत्नी सहित घर में मौजूद दूसरे सदस्यों से दुर्व्यव्हार किया और थाने ले गई. जैसे ही ये खबर सेना को लगी, बिहार पुलिस के डीजीपी से संपर्क साधा गया और घटना से अवगत कराया गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सेना के अधिकारी ने आवास पर जाकर की मुलाकात</strong><br />सेना के अनुरोध पर पुलिस अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की और जेसीओ को रिहा कर दिया गया. स्थानीय सेना इकाई के जीओसी (जनरल ऑफिसर कमांडिग) ने बिहार के डीजीपी से मुलाकात की. डीजीपी ने तुरंत संबधित थाने के एसएचओ को निलंबित कर दिया और आईजी स्तर की जांच का आदेश दिया.</p>
<p style="text-align: justify;">सेंट्रल कमान के मुताबिक, बिहार डीजीपी ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है. इस बीच, सेना इकाई के अधिकारी कमांडिंग ने जेसीओ और उनके परिवार से उनके आवास पर मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/mehbooba-mufti-wrote-a-letter-to-stalin-mamta-banerjee-and-siddaramaiah-know-what-said-ann-2923631">महबूबा मुफ्ती ने स्टालिन, ममता बनर्जी और सिद्धारमैया को लिखा लेटर, जानें क्या कहा</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *