बिहार में शीतलहर के बीच पटना DM ने जारी किया आदेश, स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव
पटना: बिहार में शीतलहर का प्रकोप जारी है. ठंड में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव को लेकर सोमवार (08 जनवरी) को निर्देश जारी किया है. वरीय पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा है.
पत्र में लिखा गया है कि जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है. इसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. इसको देखते हुए पटना जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों को पूर्वाह्न 09.00 बजे से पूर्व एवं अपराहन 03.30 बजे के पश्चात् पर प्रतिबंध लगाया जाता है.
यह भी पढ़ें- Chapra Mayor Election: लालू यादव ने जिसका किया विरोध उसी के समर्थन में उतरे तेज प्रताप, छपरा में किया प्रचार