बिहार के हाजीपुर में बैंक लूट की बड़ी वारदात, हथियार के बल पर एक करोड़ से अधिक की डकैती
हाजीपुर: बेखौफ बदमाशों ने बिहार के हाजीपुर में एक बार फिर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. मंगलवार (1 अगस्त) की सुबह हथियार के बल पर लुटेरों ने एक्सिस बैंक से एक करोड़ रुपये से अधिक की डकैती की है. घटना हाजीपुर के लालगंज थाना क्षेत्र के तीनपुलवा चौक की है. दो बाइक पर आए चार की संख्या में लूट की घटना को अंजाम दिया है.
बताया जाता है कि हथियार से लैस होकर बैंक के अंदर घुसे और फिर लूटपाट की. शुरुआती आंकड़ा जो सामने आ रहा है वह एक करोड़ से अधिक का बताया जा रहा है. हालांकि मिलान के बाद आंकड़ों में बदलाव हो सकता है. लूट के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीपीओ और जिले के एसपी भी पहुंचे हैं. बैंक के अंदर जांच की जा रही है. कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है.