बिहार के बेतिया पुलिस लाइन में मामूली कहासुनी के बाद हुआ खूनी खेल, जवान ने साथी को ही मार दी गोली

बेतिया:
बिहार के बेतिया पुलिस लाइन में दो जवानों के बीच हुई मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गोली तक चल गई. इस घटना में एक जवान की मौत हो गई है. पुलिस ने मृतक जवान की पहचान सोनू कुमार के रूप में की है. पुलिस की जांच में पता चला है कि जिन दो जवानों के बीच आपसी कहासुनी हुई थी उनकी पहचान परमजीत कुमार और सोनू कुमार के रूप में की गई है. दोनों के बीच शुरू हुई मामूली बहस ने हिंसक रूप ले लिया और सर्वजीत कुमार ने अपनी सर्विस राइफल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस घटना में जवान सोनू कुमार को 10 से ज्यादा गोलियां लगी हैं. गोली की आवाज सुनकर पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई. अन्य जवानों ने तत्काल सर्वजीत को पकड़ लिया और उसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी हर किशोर राय और एसपी मौके पर पहुंचे और आरोपी जवान से पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि झगड़े की असली वजह क्या थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय खुद मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. फिलहाल मृतक सिपाही सोनू कुमार का शव पुलिस बैरक में ही पड़ा है और जांच प्रक्रिया जारी है. डीआईजी राय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों सिपाहियों के बीच लंबे समय से चल रहे आपसी विवाद की बात सामने आई है.सूत्रों के मुताबिक, दोनों जवान कुछ दिन पहले ही सिकटा थाने से बेतिया पुलिस लाइन में स्थानांतरित हुए थे और एक ही यूनिट में कार्यरत थे.
क्या थी फायरिंग की असली वजह?
हालांकि अब तक घटना के पीछे का ठोस कारण सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला निजी रंजिश का हो सकता है. चर्चाएं हैं कि मृतक सोनू आरोपी सिपाही सर्वजीत की पत्नी से संपर्क में था,जिससे सर्वजीत नाराज चल रहा था. हालांकि पुलिस ने अभी इस एंगल की पुष्टि नहीं की है. पुलिस फिलहाल सभी एंगल से जांच कर रही है.
मृतक सिपाही सोनू कुमार बिहार के भभुआ जिले का निवासी था,जबकि आरोपी सिपाही सर्वजीत आरा जिले से है.फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है. एसडीपीओ विवेक दीप आरोपी से लगातार पूछताछ कर रहे हैं और जल्द ही घटना के पीछे की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है.