News

बिहार के नवादा में पीएम मोदी की चुनावी रैली, कहा- 2024 का चुनाव बेहद अहम


PM Modi In Nawada: लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार रैलियां कर रहे हैं और जनता को संबोधित करके भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए वोट मांग रहे हैं. इसी क्रम में रविवार (07 अप्रैल) को पीएम मोदी ने बिहार के नवादा से नाम लिए बिना पाकिस्तान पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, मोदी ने गारंटी दी थी कि देश को आंख दिखाने वालों को सबक सिखाएंगे. देश को जो पहले आंख दिखाते थे, अब वे आटे के लिए भटक रहे हैं.

पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के धारा 370 के बयान पर कहा, “कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी राज्स्थान में आकर जम्मू कश्मीर की बात करते हैं. टुकडे-टुकडे गैंग के लोग ऐसी बात करते हैं. शहीदों का अपमान हमलोग सह नहीं सकते.” दरअसल बीते दिन शनिवार (06 अप्रैल) को जयपुर में कांग्रेस के घोषणापत्र जारी होने के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी की गारंटी, चीन और पाकिस्तान समेत कई मुद्दों को लेकर पीएम मोदी को निशाने पर लिया था. 

‘इंडी गठबंधन के लोग डर गए हैं’

उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे को निशाने पर लेते हुए आगे कहा, “मोदी की गारंटियां इंडी गठबंधन को पसंद नहीं आ रही हैं. इंडी गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता ने कहा है कि मोदी जो आपको गारंटी देता है, उस पर बैन लगना चाहिए. ये लोग कहते हैं, मोदी का गारंटी देना ही गैर-कानूनी है. अरे, इतने डर गए हो क्या? मोदी की गारंटी से घबरा रहे हो क्या?” उन्होंने कहा, “मोदी गारंटी इसलिए देता है, क्योंकि उसके पास गारंटी पूरी करने का माद्दा है, साफ नीयत है. मोदी गारंटी इसलिए देता है क्योंकि वो गारंटी पूरी करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करता है. 

‘कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप दिखती है’

कांग्रेस पर अपना हमला जारी रखते हुए पीएम मोदी ने कहा, “इंडी गठबंधन का मतलब देश विरोधी का ठिकाना. इंडी गठबंधन के भारत विभाजन की बात करते हैं. कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप दिखती है. कांग्रेस ने घोषणापत्र नहीं तुष्टिकरण पत्र जारी किया है. सनातन धर्म की खिलाफत करने वालों को बिहार माफ नहीं करेगा. इंडिया गठबंधन के नेता ने बयान दिया है कि वो दक्षिण भारत को अलग कर देंगे. इंडिया गठबंधन वाले चुप हैं. कांग्रेस के घोषणापत्र का मतलब तुष्टीकरण है.”

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: ‘कांग्रेस को है भगवान राम से नफरत, जो प्राण प्रतिष्ठा में गया, उसे पार्टी से निकाला’, बोले पीएम मोदी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *