‘बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की बस कल्पना करिए…’, मंगल पांडेय की शू-कवर वाली तस्वीर पर तेजस्वी यादव का तंज
Tejashwi Yadav Targeted Minister Mangal Pandey: बिहार के बेगूसराय सदर अस्पताल से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के सर्जिकल कैप की जगह पॉलिथीन की कैप पहने तस्वीर अब राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गई है. विपक्ष भी सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ता. मंत्री मंगल पांडेय के अस्पताल के निरीक्षण वाली शू-कवर की तस्वीर पर नेता प्रतिपक्ष ने तेजस्वी यादव ने भी निशाना साधा है.
तेजस्वी यादव ने पोस्ट कर लिखआ है, “तस्वीर में दिख रहे शख़्स बिहार के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे जी हैं. स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने अस्पताल में इन्हें सर्जिकल हेड कवर की बजाय सिर पर शू-कवर पहना दिया. मंत्री जी को भी अंतर मालूम नहीं” आगे ये भी लिखा कि “अब आप बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की बस कल्पना करिए. ये बिहार के अब तक के सबसे नाकारा और असफल स्वास्थ्य मंत्री रहे है”