बारिश के मौसम में लोगों का मन मोह रहा MP का अमरगढ़ वाटरफॉल, बड़ी संख्या में पहुंच रहे सैलानी
<p style="text-align: justify;"><strong>Madhya Pradesh News:</strong> मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 70 किलोमीटर दूर शाहगंज के पास स्थित अमरगढ़ वाटरफॉल इन दिनों पर्यटकों की खास पसंद बना हुआ है. भोपाल सहित 100 किलोमीटर के दायरे के पर्यटक इस झरने का आनंद लेने के लिए आ रहे हैं. भोपाल-शाहगंज रोड पर खटपुरा के पास विंध्याचल पर्वत श्रृंखला में प्रकृति की गोद में स्थित अमरगढ़ वाटरफॉल बारिश शुरू होते ही सैलानियों को लुभाने लगा है. </p>
<p style="text-align: justify;">प्रकृति के इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए भोपाल, होशंगाबाद, औबेदुल्लागंज सहित आसपास के 100 किलोमीटर के दायरे से बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं और झरने का आनंद लेते हैं. बता दें बांद्राभान संगम से कुछ दूर दहोटा घाट पर प्रसिद्ध प्राकृतिक जल स्त्रोत आकर्षण का केन्द्र है. </p>
<p style="text-align: justify;">यहां घने जगंल में पत्थरों के बीच कल-कल ध्वनि करते हुए झरने की आवाज यहां से गुजरने बाले राहगीरों को अनायास ही अपनी ओर आकर्षित कर लेती है, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. झरने का पानी सौ फीट से भी अधिक उंचाई से गिरता है, जिसका मनोरम दृश्य प्रकृति प्रेमियों के दिल को आनंदित करता है.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="hi">पर्यटकों को लुभा रहा अमरगढ़ झरना<br />- भोपाल सहित आसपास 100 किलोमीटर दायरे पर्यटक आ रहे झरने का आनंद लेने <a href="https://twitter.com/ABPNews?ref_src=twsrc%5Etfw">@ABPNews</a> <a href="https://twitter.com/abplive?ref_src=twsrc%5Etfw">@abplive</a> <a href="https://t.co/MdWuk2qrxY">pic.twitter.com/MdWuk2qrxY</a></p>
— Nitinthakur (Abp NEWS) (@Nitinreporter5) <a href="https://twitter.com/Nitinreporter5/status/1816304536761360672?ref_src=twsrc%5Etfw">July 25, 2024</a></blockquote>
<p style="text-align: justify;">
<script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script>
<strong>दो दिन पहले फंस गए थे 5 लोग</strong><br />अमरगढ़ के झरने में आनंद लेने के साथ सजगता की भी जरुरत है. दरअसल दो दिन पहले भोपाल के एक ही परिवार के पांच लोग यहां फंस गए थे. ये लोग झरने के बीच में थे और अचानक से पानी बढ़ गया. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम की मदद से इन लोगों को रात 11 बजे सकुशल बाहर निकाला गया. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कलेक्टर ने की विशेष अपील</strong><br />दो दिन पहले अमरगढ़ वाटरफॉल पर घटित हुई घटना को लेकर सीहोर कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने आमजनों से अपील की है. कलेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने तालाबों, डेम, नदी, नालों और जल भराव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है. कलेक्टर ने अमरगढ़ वाटरफॉल में लोगों के फंस जाने की घटना का उदहरण देते हुए कहा कि गहरे पानी वाली जगहों पर लोगों को जाने से रोका जाए. उन्होंने अमरगढ़ पर आ रहे पर्यटकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.</p>
<div id="article-hstick-inner" class="abp-story-detail ">
<p><strong><a title="MP: एमपी के सीएम ने पूछा- सावन में दर्शन और सवारी कैसी चल रही है? शिव भक्त बना सकते हैं विश्व रिकॉर्ड" href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-cm-dr-mohan-yadav-asked-officers-how-is-darshan-and-sawari-in-saavan-2744834" target="_self">MP: एमपी के सीएम ने पूछा- सावन में दर्शन और सवारी कैसी चल रही है? शिव भक्त बना सकते हैं विश्व रिकॉर्ड</a></strong></p>
</div>
<div class="article-footer">
<div class="article-footer-left "> </div>
</div>
Source link