बारिश के बाद कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, डूबने से 2 छात्राएं की मौत, कई लापता
नई दिल्ली:
दिल्ली में शनिवार को हुई भारी बारिश के बाद राजेंद्र नगर स्थित राव IAS अकादमी के बेसमेंट में पानी भर गया. सूचना के मुताबिक पानी में 6 छात्रों के फंसे होने की आशंका है. दमकल विभाग के अनुसार, 1 छात्रा की मौत हो गई है. बारिश का पानी भरने की वजह से कई और छात्रों के डूबने की भी आशंका जताई जा रही है. फिलहाल दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और बेसमेंट में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. दमकल की टीम छात्रों को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रही है.
ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्द्धन ने कहा है कि ”शाम 7 बजे हमें सूचना मिली कि राजेंद्र नगर में एक यूएसपीसी कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया है, कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. आज शाम हुई भारी बारिश के कारण हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि पूरे बेसमेंट में पानी कैसे भर गया बचाव कार्य जारी है…अभी तक एक छात्रा का शव बरामद हुआ है…”
#WATCH | Delhi: On the Old Rajender Nagar incident, DCP Central M Harshavardhan says, “At 7 pm, we received information that the basement of a USPC coaching institute in Rajender Nagar has been flooded with a possibility of some people trapped. There was waterlogging on the road… pic.twitter.com/UNw1frz0WQ
— ANI (@ANI) July 27, 2024
#BREAKING: दमकल विभाग के मुताबिक एक लड़की की मौत
दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर में राव आईएएस एकेडमी कोचिंग में पानी भर गया है. दो तीन बच्चे फंस गए है. दमकल की 7 गाड़िया मौके पर.#Delhi #OldRajendraNagar pic.twitter.com/R5OJjTDLFG
— NDTV India (@ndtvindia) July 27, 2024
मौके पर मौजूद दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष राजेश भाटिया ने बताया कि कई छात्र फंसे हुए हैं वहीं दो-तीन छात्रों के डूबने की भी आशंका है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में 6 छात्रों के फंसने की आशंका है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए NDRF और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है. फिलहाल राहत और बचाव का काम चलाया जा रहा है.
स्वाति मालिवाल ने भी एक्स पर अपना दुख व्यक्त किया है. उन्होंने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
राजेंद्र नगर इलाक़े में एक UPSC छात्र की बेसमेंट में पानी भरने से डूबकर मौत हो गई।
ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। सोच भी नहीं सकते इस बच्चे के परिवार पर क्या बीतेगी।
अभी कुछ दिन पहले पटेल नगर में एक छात्र की करंट लगने से मौत हुई थी। इस घटना की जवाबदेही तय होनी चाहिए।…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 27, 2024
आप की नेता आतिशी ने एक्स पर अपनी संवेदना प्रकट की. उन्होंने लिखा है- दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है. राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने के की खबर है. दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है. दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहाँ पर हैं. मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं.ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार है, उसको बक्शा नहीं जाएगा.
दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है
राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने के की खबर है
दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहाँ पर हैं। मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं।
ये घटना कैसे…
— Atishi (@AtishiAAP) July 27, 2024
दमकल विभाग की 7 गाड़ियां मौके पर मौजूद है. जानकारी के मुताबिक, फायर ब्रिगेड को 7 बजकर 19 मिनट पर कॉल की गई थी. वहीं गंभीर स्थिति को देखते हुए NDRF की टीमें भी मौके पर मौजूद है.
घटनास्थल पर भाजपा की सांसद बांसुरी स्वराज पहुंच चुकी हैं, वहीं दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, बेसमेंट में कई और स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं.