बांग्लादेश में 13000 भारतीय, शेख हसीना पर अभी फैसला नहीं… सर्वदलीय बैठक में सरकार ने क्या-क्या बताया?
बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद की स्थिति पर भारत सरकार पूरी नजर रख रही है. केंद्र ने यह जानकारी सर्वदलीय बैठक में विपक्षी नेताओं को दी. सरकार ने बताया कि अभी बांग्लादेश में 12 से 13000 भारतीय हैं. हालांकि, देश में स्थिति इतनी भयावह नहीं है कि अपने नागरिकों को वहां से निकालना पड़े.
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में केंद्र सरकार ने बताया कि हम बांग्लादेश में हर स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं. जो भी स्थिति होगी, उसके बारे में विपक्ष को बताया जाएगा. वहां से करीब 8000 भारतीय स्टूडेंट्स वापस आ गए हैं. बाकी लोगों को निकालने की अभी जरूरत नहीं है.केंद्र सरकार ने कहा कि अभी शेख हसीना पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से विपक्ष संतुष्ट है.