Sports

बस करो सूर्यदेव! चुरु 50.5, सिरसा 50.3, दिल्ली 49.9, आसमान से अब बरस रही आग


पूरे उत्तर भारत और खासतौर पर दिल्ली-NCR में बीते कुछ दिनों से आसमान से आग बरस रही है. चाहे बात राजस्थान करी करें या फिर दिल्ली या भी उत्तर प्रदेश के, कई शहरों में तो पारा सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 50 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक इस झुलसा देने वाली गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है, आगे तापमान और बढ़ेगा. IMD ने तो कई इलाकों को लेकर तो रेड अलर्ट भी जारी किया है. राजस्थान के चुरू और हरियाणा के सिरसा में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया जबकि दिल्ली में भी पारा 45 पार पहुंच चुका है. 

Latest and Breaking News on NDTV
राजस्थान का चुरू देश का सबसे गर्म स्थान

राजस्थान में चुरू देश का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 50.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद हरियाणा में सिरसा में 50.3 डिग्री तापमान पहुंच गया. जबकि दिल्ली के मुंगेशपुर और नरेला में 49.9 डिग्री सेल्सियस और नजफगढ़ में 49.8 डिग्री, हरियाणा के सिरसा में 49.5 डिग्री, राजस्थान के गंगानगर मे 49.4 डिग्री, राजस्थान के पिलानी और फलोदी और उत्तर प्रदेश में झांसी में 49 डिग्री तापमान रहा.

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली में सीजन का सबसे हॉट डे

दिल्ली में झुलसाने वाली गर्मी का प्रकोप मंगलवार को भी जारी रहा और राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में पारा 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया. दिल्ली में कम से कम तीन जगहों पर अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया गया. 

दिल्ली के मुंगेशपुर और नरेला में 49.9 डिग्री और नजफगढ़ में 49.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. जो कि इस मौसम में राजधानी में दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान था. आईएमडी ने कहा कि कम से कम अगले दो दिनों तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

  • दिल्ली के मुंगेशपुर में तापमान- 49.9 डिग्री सेल्सियस
  • दिल्ली के नरेला में तापमान – 49.9 डिग्री सेल्सियस
  • दिल्ली के नजफगढ़ में तापमान – 49.8 डिग्री सेल्सियस

यूपी के झांसी में गर्मी का टॉर्चर, 132 साल का रिकॉर्ड टूटा

भीषण लू के बीच मंगलवार को एक साथ गर्मी ने कई रिकॉर्ड तोड़े. यूपी के झांसी में सूरज कैसे आग उगल रहा है, इसका अंदाजा इससे लगा लीजिए कि पारा 49 डिग्री पहुंच गया. 132 साल में पहली बार पारा 49 डिग्री पर पहुंचा गया. साल 1892 से अब तक 132 सालों में झांसी का तापमान कभी 49 डिग्री पर नहीं पहुंचा था. इससे पहले 20 मई 1984 के दिन पारा 48.2 डिग्री पहुंचा था. वहीं 26 मई 1998 को भी झांसी का पारा 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यूपी के प्रमुख टूरिस्ट प्लेस आगरा में दिन का तापमान 48.6 डिग्री पहुंच गया. जबकि वाराणसी का पारा 47.6 डिग्री रहा. जानकारी के मुताबिक पहले ये तीनों ही शहर मई माह में इतने गर्म कभी नहीं रहे.

झांसी में सूरज कैसे आग उगल रहा है, इसका अंदाजा इससे लगा लीजिए कि 132 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया. झांसी में पारा 49 डिग्री पहुंच गया. 132 सालों में झांसी का तापमान कभी 49 डिग्री पर नहीं पहुंचा था.

Latest and Breaking News on NDTV
बिहार में भी सूरज ने उगली आग

देश के बाकी हिस्सों की तरह ही बिहार में भी गर्मी का प्रकोप जारी है. बिहार में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 47.7°C औरंगाबाद का दर्ज किया गया है. पटना स्थित आईएमडी के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार आने वाले दिनों में पछुआ हवा का प्रवाह होगा और इस वजह से लू भी चलने की संभावना है.

28 मई के दिन बिहार की सबसे गर्म जगह औरंगाबाद रही. यहां दिन का अधिकतम तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

कुल मिला कर बात यह है कि फिलहाल बिहार वासियों को गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है. बिहार के कई जिलों में हीट वेव और हॉट नाईट रहने की स्थिति बनी हुई है. वहीं बिहार के 17 जिलों का अधिकतम तापमान 40°C या इससे अधिक दर्ज किया गया. 

Latest and Breaking News on NDTV
बिहार की सबसे गर्म जगह 
  • औरंगाबाद में 47.7°C 
  • डेहरी में 47°C
  • अरवल में 46.9°C
  •  गया में 46.8°C 
  • विक्रमगंज में 46.5°C
  • बक्सर में 46.4°C 
Latest and Breaking News on NDTV

अभी और कहर ढहाएगी गर्मी

मौसम कार्यालय ने कहा कि अगले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग हिस्सों में रात में भी गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. भीषण गर्मी के कारण हरियाणा सरकार ने सरकारी और निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां मंगलवार तक के लिए बढ़ा दी हैं. भीषण गर्मी के चलते बिजली की मांग बढ़ गई है और कई हिस्सों में बिजली और पानी की कमी पैदा हो गई है.

Latest and Breaking News on NDTV
भीषण गर्मी में पानी की किल्लत

भीषण गर्मी के चलते बिजली की मांग बढ़ गई है और कई हिस्सों में बिजली और पानी की कमी पैदा हो गई है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार कि भारत के 150 प्रमुख जलाशयों में पानी का भंडारण पिछले सप्ताह उनके कुल भंडारण का केवल 24 प्रतिशत रह गया, जिससे कई राज्यों में पानी की कमी बढ़ गई और जलविद्युत उत्पादन पर असर हुआ है.

Latest and Breaking News on NDTV
देशों इन जगहों पर लू का कहर

राजस्थान, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के अधिकांश हिस्सों, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों और बिहार और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की स्थिति बनी हुई है. इसमें कहा गया है कि विदर्भ के कई इलाकों, जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों और उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति भी बनी रही.

(भाषा इनपुट्स के साथ)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *