Sports

बस इतना अमीर होना है…टॉयलेट में लगती थी गर्मी तो शख्स ने फिट करवा दिया AC, वायरल फोटो देख लोग बोले- Dream Washroom


बस इतना अमीर होना है...टॉयलेट में लगती थी गर्मी तो शख्स ने फिट करवा दिया AC, वायरल फोटो देख लोग बोले- Dream Washroom

टॉयलेट में लगती थी गर्मी तो शख्स ने फिट करवा दिया AC

इन दिनों गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. जिधर देखो उधर लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. जिनके पास पैसों की कमी नहीं है वो तो एसी की हवा में बैठकर राहत की सांस ले रहे हैं, लेकिन जो आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं और एसी नहीं लगवा सकते वो या तो कूलर से ही अपना काम चला रहे हैं या फिर तरह-तरह के जुगाड़ कर गर्मी से बचने की तरकीब लगा रहे हैं. इंटरनेट पर इन दिनों गर्मी से बचने के बहुत से जुगाड़ वायरल हो रहे हैं. लेकिन, अब जो तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं, वो देखकर तो आप भी हैरान रह जाएंगे.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर इन दिनों वायरल हो रही है, जिसमें एक घर का बाथरूम नज़र आ रहा है. आप देखेंगे की बाथरूम में टॉयलेट सीट के ठीक ऊपर एसी लगा हुआ नज़र आ रहा है. जिसे देखकर पता चल रहा है कि लोग गर्मी से इतने ज्यादा परेशान हो चुके हैं कि वॉशरूम में भी एसी लगवा दे रहे हैं. आमतौर पर लोग कमरों को छोड़कर बेडरूम या हॉल जैसी जगहों में ही एसी लगवाते हैं, लेकिन अब टॉयलेट में एसी देखकर इंटरनेट की जनता हैरान हो रही है. यही वजह है कि इंस्टाग्राम अकाउंट @haseenkhan3933 से शेयर की गई यह तस्वीर धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है और वायरल हो रही है.

वायरल फोटो में आप देख सकते हैं कि यह एक साधारण सा दिखने वाला वॉशरूम है, लेकिन इसमें AC लगा हुआ है. फोटो के ऊपर लिखा है- बस इतना ही अमीर होना है. पोस्ट के मुताबिक, यह तस्वीर गाजियाबाद बताई जा रही है. पोस्ट को अब तक करीब 3 लाख लाइक्स मिल चुके हैं और अबतक 19 मिलियन बार इसे देखा जा चुका है. लोग पोस्ट पर ढेरों मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.

ये Video भी देखें:






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *