Fashion

बलिया में अराजक तत्वों ने पूर्व मंत्री शारदानंद अंचल की प्रतिमा तोड़ी, पुलिस ने दर्ज किया मामला



<p style="text-align: justify;"><strong>Balia News:</strong> यूपी के बलिया में समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री स्वर्गीय शारदानंद अंचल की चितबड़ागांव रामपुर चिट गांव में स्थापित आदमकद प्रतिमा को अराजक तत्वों ने तोड़ दिया है. लोगों को इस घटना की जानकारी तब मिली, जब आज सुबह शौच के लिए निकले. लोगों ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा को देखा. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा बरकरार है.&nbsp;<br /><br />दरअसल चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुर चिट गांव में पूर्व मंत्री स्वर्गीय शारदानंद अंचल की आदमकद प्रतिमा स्थापित है. जिसका उद्दघाटन सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने किया था. स्वर्गीय शारदानंद अंचल बैरिया विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक जय प्रकाश अंचल के पिता थे. रात्रि में अराजक तत्वों ने पूर्व मंत्री शारदानंद अंचल के आदमकद प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. अराजक तत्वों ने मूर्ति का सिर तोड़ दिया. घटना की जानकारी लोगों को आज की सुबह हुई. शौच करने निकले कुछ लोगों की नजर पूर्व मंत्री के सिर विहीन आदमकद प्रतिमा पर पड़ी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्वर्गीय शारदानंद अंचल की प्रतिमा को फिर से स्थापित करने की हुई मांग<br /></strong>स्वर्गीय शारदानंद अंचल धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव के अति करीबियों में से एक थे, और समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य थे. उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कई कार्य किए. घटना के बाद लोगों में रोष व्याप्त है. इस बारे में स्वर्गीय शारदानंद अंचल के पुत्र जय प्रकाश अंचल जो समाजवादी पार्टी के बैरिया विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक है. समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में इस घटना को लेकर आक्रोश है. समाजवादी पार्टी के जिला सचिव ने शासन और प्रशासन से दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की मांग कि है. वही जिला प्रशासन से स्वर्गीय शारदा नंद अंचल की खंडित की गई आदमकद प्रतिमा को पुनः स्थापित करने की मांग की है.</p>
<p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/states/up-uk-prayagraj-maha-kumbh-women-batuk-will-perform-ganga-aarti-world-record-will-be-created-ann-2850237">प्रयागराज महाकुंभ 2025 में महिला बटुक कराएंगी खास आरती, बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, दी गई है विशेष ट्रेनिंग</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *