Sports

बद्रीनाथ और मंगलौर में कांग्रेस उम्मीदवार आगे, जानिए हर अपडेट



नई दिल्ली:

Badrinath And Manglaur upchunav result Live: उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों बद्रीनाथ और मंगलौर पर हुए उपचुनाव में वोटो की गिनती जारी है. अभी तक की सात राउंड की गिनती में कांग्रेस दोनों जगह से आगे चल रही है. मंगलौर में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने पहले 7  राउंड अपने नाम किए. बद्रीनाथ में भी कांग्रेस उम्मीदवार लखपत बुटोला पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुए हैं. मंगलौर में 10 और बद्रीनाथ में 4 उम्मीदवार मैदान में हैं. बद्रीनाथ से एनडीटीवी के रिपोर्टर सुरेंद्र रावत और मंगलौर से विनीत त्यागी वोटों की राउंडवार गिनती का हर अपडेट दे रहे हैं. जानिए कहां कौन चल रहा है आगे पीछे… 

बद्रीनाथ उपचुनाव रुझान/नतीजे LIVE

उम्मीदवार पार्टी रुझान
राजेंद्र भंडारी भाजपा पीछे
लखपत सिंह बुटोला कांग्रेस आगे
हिम्मत सिंह सैनिक समाज पार्टी पीछे
नवल खाली निर्दलीय पीछे

मंगलौर उपचुनाव रुझान/नतीजे LIVE

उम्मीदवार पार्टी  रुझान
करतार सिंह भड़ाना भाजपा पीछे
काजी निजामुद्दीन कांग्रेस आगे
बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) उबेदुर रहमान पीछे
बद्रीनाथ में वोटों की गिनती जारी

बद्रीनाथ में वोटों की गिनती जारी
Photo Credit: सुरेंद्र रावत

बद्रीनाथ में राउंडवार कौन आगे LIVE 

बद्रीनाथ नौवां राउंड: कांग्रेस आगे
राजेंद्र भंडारी- बीजेपी 17657
लखपत बुटोला- कांग्रेस- 14242 
हिम्मत सिंह- सै.स.पार्टी – 
285

बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव, सातवां चरणः लखपत बुटोला 2507 मतों से आगे चल रहे हैं
राजेंद्र भंडारी-बीजेपी -1745
लखपत बुटोला-कांग्रेस-2317
हिम्मत सिंह-सै.स.पार्टी-35
नवल खाली-निर्दलीय-73
नोटा-76
कुल वोट- 4246

बद्रीनाथ पांचवा राउंड: कांग्रेस आगे
राजेंद्र भंडारी- बीजेपी 8805
लखपत बुटोला- कांग्रेस- 7128 
हिम्मत सिंह- सै.स.पार्टी – 156

बद्रीनाथ उपचुनाव,तीसरा राउंडः कांग्रेस आगे
भाजपा- 4510
कांग्रेस- 5473

तीसरे राउंड में कांग्रेस आगे

बद्रीनाथ उपचुनाव,दूसरा राउंडः कांग्रेस आगे
भाजपा- 3663
कांग्रेस- 4524
कुल बढ़त- 861

बद्रीनाथ, पहला राउंड:  कांग्रेस आगे
भाजपा: 1726
कांग्रेस: 1921
हिम्मत सिंह: 38
नवल: 110
नोटा: 59
बढ़त: 195

बद्रीनाथ में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी और कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला के बीच सीधी टक्कर है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पूर्व अधिकारी हिम्मत सिंह सैनिक समाज पार्टी के प्रत्याशी हैं, जबकि पेशे से पत्रकार नवल खाली निर्दलीय के तौर पर बद्रीनाथ से किस्मत आजमा रहे हैं. राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस की जगह  भाजपा से चुनाव लड़ा है. ये उपचुनाव उनके लिए किसी अग्नी परीक्षा से कम नहीं है.

मंगलौर में राउंडवार कौन आगे LIVE 

मंगलौर में वोटों की गिनती जारी

मंगलौर में वोटों की गिनती जारी
Photo Credit: विनीत

मंगलौर उपचुनाव, 8वां राउंडः 4585 वोटों से कांग्रेस आगे
कांग्रेस- 27717 
BJP- 25652 
BSP- 17117

मंगलौर उपचुनाव, 7वां राउंडः 4585 वोटों से कांग्रेस आगे
कांग्रेस- 25635
BJP- 21050
BSP- 16166

मंगलौर उपचुनाव पांचवा राउंडः कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन आगे 
कांग्रेस के काजी निजामुद्दीनः 21150 अबतक वोट मिले
बसपा उबेदुर्रहमान: 13765 अबतक वोट मिले
भाजपा करतार सिंह भड़ाना: 9486 अबतक वोट मिले

मंगलौर उपचुनाव:दूसरा राउंड, कांग्रेस आगे

काजी निजामुद्दीन कांग्रेस-12540 अबतक वोट मिले
उबेदुरहमान उर्फ मोंटी बीएसपी-10447   अबतक वोट मिले
करतार सिंह भड़ाना बीजेपी -3793 अबतक वोट मिले
कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन आगे

मंगलौर उपचुनाव:दूसरा राउंड, कांग्रेस आगे

काजी निजामुद्दीन कांग्रेस-4377
उबेदुरहमान उर्फ मोंटी बीएसपी-2948 
करतार सिंह भड़ाना बीजेपी -925
कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन 1429 वोट से आगे
 

मंगलौर उपचुनाव पहला राउंडः कांग्रेस आगे 
काजी निजामुद्दीन कांग्रेस: 4613
करतार भडाना भाजपा: 454
उबैदुर रहमान मोंटी बसपा: 4442
पहला राउंड: 171 वोट से आगे चल रहे कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन

मुस्लिम और दलित बहुल मंगलौर सीट पर अतीत में बसपा और कांग्रेस का दबदबा रहा है. भाजपा ने मंगलौर मुस्लिम बहुल निर्वाचन क्षेत्र से गुज्जर नेता करतार सिंह भड़ाना को मैदान में उतारा है, जहां से भगवा पार्टी कभी नहीं जीत सकी है. वहीं कांग्रेस ने काजी निजामुद्दीन और बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) ने उबेदुर रहमान को मैदान में उतारा है.

मंगलौर सीट क्यों हुई खाली

पिछले साल अक्टूबर में बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के कारण मंगलौर सीट खाली हुई थी. जिसके बाद यहां उपचुनाव कराए गए.

बद्रीनाथ सीट क्यों हुई खाली  

मार्च में कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने के बाद बद्रीनाथ सीट खाली हुई थी.

इनपुट्स- सुरेंद्र रावत

मंगलौर से इनपुट्स विनीत

Video : Maharashtra MLC Poll Results: महायुति ने जीता चुनावी रण का सेमीफ़ाइनल, NDA के सभी 9 Candidates जीते




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *