Fashion

बदायूं सीट से शिवपाल यादव ने चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान, बेटे आदित्य होंगे उम्मीदवार



<p style="text-align: justify;">बदायूं लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की ओर शिवपाल यादव की जगह उनके बेटे आदित्य यादव का <a title="लोकसभा चुनाव" href="https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> लड़ना अब तय है. बदायूं की विधानसभा क्षेत्र गुन्नौर के बबराला कार्यकर्ता सम्मेलन में&nbsp;पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने खुद मंच से ऐलान किया कि वो अपना नाम वापस लेते हैं. शिवपाल सिंह यादव ने कहा सम्मेलन में आदित्य का नाम घोषित कर दिया है लेकिन फैसला तो राष्ट्रीय नेतृत्व को लेना है. राष्ट्रीय नेतृत्व के कंधों पर इसकी जिम्मेदारी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या बोले शिवपाल यादव?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मंच से उन्होंने कहा, "जब चार विधानसभा सम्मेलन में आदित्य का नाम रख दिया है. फिर मैं अपना नाम आपके सामने वापस लेता हूं. आपको याद होगा कि अखिलेश यादव पहली बार जब कन्नौज से सांसद बने तो सबसे युवा सांसद चुने गए थे."&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी पर साधा निशाना</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार तानाशाह है. आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने भी बीजेपी पर जमकर साधा निशाना. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सावधान करते हुए कहा कि बीजेपी चुनाव में गड़बड़ीकर सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इन सीटों पर कैंडिडेट बदल चुकी है सपा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">शिवपाल सिंह यादव के ऐलान के बाद अब बदायूं सीट पर आदित्य के नाम की घोषणा भी होगी. इससे पहले समाजवादी पार्टी यूपी की मेरठ और गौतमबुद्ध नगर सीट पर अपने उम्मीदवार बदल चुकी है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">शिवपाल यादव मौजूदा समय में सपा के विधायक हैं. वो जसवंत नगर सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. सपा ने बदायूं से सांसद रहे धर्मेंद्र यादव को टिकट न देकर शिवपाल यादव को मैदान में उतारा था. बदायूं से धर्मेंद्र यादव दो बार सांसद रह चुके हैं. बदायूं की जगह सपा ने धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ से मैदान में उतारा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="ABP Cvoter Survey 2024: चुनाव से पहले बड़ा सर्वे, योगी सरकार से जनता खुश या नाखुश? आया चौंकाने वाला आंकड़ा" href="https://www.abplive.com/states/up-uk/desh-ka-mood-abp-cvoter-survey-up-ka-mood-bjp-samajwadi-party-bahujan-samaj-party-congress-cm-yogi-vs-akhilesh-vs-mayawati-2655084" target="_blank" rel="noopener">ABP Cvoter Survey 2024: चुनाव से पहले बड़ा सर्वे, योगी सरकार से जनता खुश या नाखुश? आया चौंकाने वाला आंकड़ा</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *