बढ़ती ठंड को देखते हुए नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के स्कूल बंद, पटना DM ने जारी किया ऑर्डर
<p style="text-align: justify;"><strong>पटना</strong><strong>: </strong>बिहार में बढ़ती ठंड को देखते हुए पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Chandrashekhar Singh) ने नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है. शुक्रवार (12 जनवरी) को जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 16 जनवरी (सोमवार) तक क्लास नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के सरकारी और निजी विद्यालय बंद रहेंगे. वहीं क्लास 9 से ऊपर तक की कक्षाएं अब सिर्फ 6 घंटे चलेंगी. नौवीं कक्षा से ऊपर तक के छात्रों का क्लास सुबह 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक ही चलेगा.</p>
<p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/dm_patna/status/1745719678142730451/photo/1[/tw]</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/states/bihar/jdu-claims-on-17-lok-sabha-seat-now-tejashwi-yadav-big-statement-on-seat-sharing-in-mahagathbandhan-2583677">Bihar Seat Sharing: 17 पर खतरा…! JDU सुनने को तैयार नहीं, अब सीटों के बंटवारे पर तेजस्वी यादव का बयान आया</a></strong></p>
Source link