बजट में 1 करोड़ परिवारों को मिली खुशखबरी, हर महीने 300 यूनिट तक बिजली फ्री, इस तरह उठाएं लाभ
नई दिल्ली:
नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 का पहला आम बजट (Budget 2024) आज संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने 1 करोड़ परिवारों को बड़ी खुशखबरी दी. अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की गई है, इसके तहत छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, इससे एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली मिल सकेगी.”
बता दें कि यह योजना भारत सरकार द्वारा 2024 में शुरू की गई थी, जिसके तहत देश के 1 करोड़ परिवारों को सौर ऊर्जा से मुफ्त बिजली मिलने का लक्ष्य रखा गया है. तो चलिए जानते हैं कि इस योजना का लाभ आप कैसे उठा सकते हैं.
हर महीने मोटे बिजली बिल से मिलेग छुटकारा
गर्मी के मौसम में बिजली का बिल हमारे घरों का बजट बिगाड़ने का सबसे बड़ा कारण बन जाता है. इन दिनों एयर कंडीशनर का इस्तेमाल ज़रूरी हो जाता है, जिससे बिजली की खपत बढ़ जाती है और महीने के अंत में बिजली बिल भी मोटा आता है.अगर आप भी हर महीने बिजली के बिल से परेशान रहते हैं, तो आपके लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) एक बड़ी राहत साबित हो सकती है.
यहां हम आपको बताएंगे कि ये स्कीम कैसे काम करती है और इसके तहत फ्री बिजली पाने के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं.
ऐसे मिलेगा 15,000 रुपए तक की मुफ्त बिजली का लाभ
इस योजना के तहत, सरकार आपके घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी देती है. सोलर पैनल सूर्य की रोनी से बिजली बनाते हैं, जिससे आप अपनी बिजली की ज़रूरत को पूरा कर सकते हैं. इस योजना के तहत आपके परिवार को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी.इस तरह रूफ टॉप सोलर यूनिट स्थापित करके (Free Solar Rooftop Yojana 2024) आप एक साल में लगभग 15,000 रुपए तक की मुफ्त बिजली का लाभ ले सकते हैं.
हालांकि, अगर आप इससे ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अतिरिक्त बिजली के लिए भुगतान करना होगा.
कौन उठा सकता है पीएम सूर्य घर योजना का लाभ
सबसे पहले ये जान लें कि इस योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (Muft Bijli Yojana Online Apply) के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए. इस योजना का लाभ उठाने के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है. इसके अलावा आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
वहीं, आपके पास आधार कार्ड, बिजली बिल, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो), पासपोर्ट साइज फोटो जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट होना चाहिए.
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
इसके लिए आप https://pmsuryagharyojana.co/about-us/ पोर्टल पर जाएं.इसके होम पेज पर जाकर Apply For Rooftop Solar पर क्लिक करें.
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन और लॉगइन का पेज खुलेगा.यहां आपको रजिस्ट्रेशन पर जाकर अपना राज्य (State), जिला (District), Electricity Distribution Company / Utility, बिजली बिल पर लिखा Consumer Account Number दर्ज करना होगा.
इसके बाद आपका मोबाइल नंबर दर्ज करें. वेरिफिकेशन के लिए भेजे गए OTP और कैप्चा दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करें.अगर आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो जाता है तो आपको मैसेज में कनफर्मेशन मिल जाएगा.
जब रजिस्ट्रेशन हो जाए तो फिर रजिस्ट्रेशन पेज पर दिख रहे लॉगइन सेक्शन पर क्लिक करें रूफ टॉप सोलर के लिए लॉगइन हो जाने पर अपने दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें .आधार कार्ड, बिजली बिल, और बैंक पासबुक अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.