बच्चों को सुरक्षित माहौल देने के लिए पंजाब में चल रहा जागृति अभियान
<p style="text-align: justify;">मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार रंगला पंजाब के उद्देश्य के साथ तत्परता से काम कर रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">मान सरकार यह सुनिश्चित कर रही कि पंजाब में हर तरफ खुशहाली हो और लोगों को सुरक्षा मिले. मान सरकार स्कूली स्तर पर बच्चों के लिए कई ऐसे कदम उठा रही है. जिनसे आने वाले समय में पंजाब में बड़ा सामाजिक बदलाव होगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जागृति अभियान से जागरूकता</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पंजाब में सबकी सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए मान सरकार ने कई कदम उठाए हैं. इनसे पूरे राज्य में प्रभावकारी काम हो रहे हैं. इसी तरह की एक अनूठी पहल है ‘जागृति अभियान’.</p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल नाबालिगों से होने वाले यौन शोषण जैसे भयानक अपराध की रोकथाम और जागरूकता के लिए मान सरकार ने ‘जागृति’ अभियान की पहल की है.</p>
<p style="text-align: justify;">इसका उद्देश्य पंजाब में स्कूली बच्चों (दूसरी से पांचवीं कक्षा तक) के बीच यौन शोषण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गुड टच बैड टच की जानकारी</strong><br />जागृति अभियान के तहत प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि बच्चों को यौन शोषण से जुड़ी जानकारी समझाई जाए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>विद्यालयों में चल रहा कार्यक्रम</strong><br />मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर पंजाब के 4,813 प्राथमिक विद्यालयों में 2,86,036 बच्चों को सफलतापूर्वक गुड टच बैड टच के बारे में जागरूक किया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस अभियान से स्कूल के स्टाफ को भी जोड़ा जा रहा है, ताकि वह भी गुड टच बैड टच को समझ सकें. इस अभियान के तहत पंजाब में 15,753 प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों जैसे सुरक्षा गार्डों और ड्राइवरों को जागरूक किया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">पंजाब में कानून व्यवस्था अच्छी करने के साथ बच्चों की सुरक्षा मजबूत कर रही मान सरकार. मान सरकार के कदमों से पंजाब का भविष्य संवर रहा है.</p>
Source link