News

बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा! पटरी से उतरे सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस के तीन डिब्बे, पढ़े अपडेट


पश्चिम बंगाल के कोलकाता के नालपुर में आज यानी 9 नवंबर 2024 की बड़ा सुबह रेल हादसा हुआ है. सिकंदराबाद से शालीमार आ रही एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में किसी के घायल होने की खबर अभी तक नहीं आई है.

जो 3 डिब्बे पटरी से उतरे उनमें एक पार्सल वैन और 2 अन्य शामिल है. प्रभावित यात्रियों के लिए आगे की यात्रा के लिए 10 बसों की व्यवस्था की गई. दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया, "घटनास्थल पर अधिकारी सभी तरह का प्रबंधन कर रहे हैं."

हेल्पलाइन नंबर

शालीमार: 6295531471

संतरागाछी: 98312 43655, 89102 61621

खड़गपुर:
63764 ( रेलवे )

पी/टी. 032229-3764

हावड़ा
75950 74714

अधिकारी ने बताया, "आज सुबह 5.31 बजे सिकंदरबाद-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन बीच वाले लाइन से डाउन लाइन पर जाते समय पटरी से उतर गई. किसी बड़ी चोट या हताहत की कोई सूचना नहीं है." दक्षिण पूर्व रेलवे ने इसे लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. पिछले सप्ताह तमिलाडु और असम में ऐसी ही हादसे हुए थे. तमिलनाडु में बोडिनायकनुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का पहिया पटरी से उतर गया था. वहीं असम में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लुमडिंग-बदरपुर पहाड़ी क्षेत्र में मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया था, जिससे इस रूट के कई ट्रेन प्रभावित हुए थे.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले महीने कोलकाता स्थित सार्वजनिक उपक्रम ब्रेथवेट एंड कंपनी का निरीक्षण करते हुए कहा था कि 10 साल पहले प्रति वर्ष 171 दुर्घटनाएं होती थीं, जो अब घटकर 40 दुर्घटनाएं रह गई हैं.

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले पांच वर्षों में 200 रेल दुर्घटनाओं में 351 लोग मारे गए और 970 घायल हुए. रिपोर्ट में भारतीय रेलवे की ओर से साझा किए गए 17 रेलवे जोन के आंकड़ों का हवाला दिया गया. 

ये भी पढ़ें : झारखंड चुनाव से पहले आयकर विभाग का एक्शन! CM हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार के घर छापेमारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *