बंगाल में फिर हिंसा, वोटिंग से पहले TMC कार्यकर्ता पर बम से हमला, CPM पर लगा हत्या का आरोप
Lok Sabha Elections 2024 Phase 4 Voting: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के बीच पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पूर्वी बर्दवान जिले के केतुग्राम में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक कार्यकर्ता की रविवार रात (12 मई 2024) हत्या कर दी गई. इस कार्यकर्ता की पहाचन मिंटू शेख के रूप में हुई है. बताया गया है कि उन पर बम से हमला किया गया.
जानकारी के मुताबिक, मिंटू शेख पर यह हमला तब हुआ जब वह चुनाव कार्य के बाद वापस घर जा रहे थे. टीएमसी नेतृत्व ने दावा किया है कि कथित तौर पर सीपीएम समर्थित बदमाशों ने उनकी हत्या की है. वहीं, सीपीएम ने दावा किया है कि टीएमसी गुटीय झड़प के कारण मिंटू शेख की हत्या की गई है. इन सबसे अलग पुलिस ने दावा किया है कि यह हत्या किसी पुरानी दुश्मनी के चलते की गई है.