फिल्म 'जवान' के निर्देशक एटली ने गेइटी गैलेक्सी सिनेमाघर पहुंचकर दर्शकों को चौंकाया
शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘जवान’ के निर्देशक एटली ने यहां गेइटी गैलेक्सी सिनेमाघर पहुंचकर दर्शकों को चौंका दिया.
यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में बृहस्पतिवार को रिलीज हुई थी.Vएटली (36) बृहस्पतिवार रात को बांद्रा के इस सिनेमाघर में पहुंचे और देर रात का शो देख रहे दर्शकों को चौंका दिया.Vदर्शकों ने एटली का जोरदार स्वागत किया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. एटली ने प्रशंसकों के प्रति आभार जताया.
Jawan ko Google par bhi dhoondh lo aur theatres mein bhi! it’s so much fun….to see the bandages when I don’t have to tie them on my face!!!#JawanOnGoogle https://t.co/iHAQYYgxAN
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 8, 2023
एटली ने गेइटी गैलेक्सी के बाहर संवादाताओं से कहा, ‘‘मैं सभी से प्यार करता हूं और वे भी मुझसे प्यार करते हैं. यह सब शाहरुख सर की वजह से है, मैंने सिर्फ अपना काम किया है.”
‘जवान’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के भावनात्मक सफर को बयां करती है, जो समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करना चाहता है.फिल्म में विजय सेतुपति और नयनतारा भी मुख्य भूमिका में हैं.