Sports

फिल्मी स्टाइल में दो बसों के बीच से निकाल रहा था बाइक, आगे जो हुआ, Video देख यूजर्स बोले- मूर्खता की कोई सीमा नहीं…



अक्सर जल्दबाज़ी में लोग गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है. सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स जल्दी आगे निकलने के चक्कर में ऐसी गलती कर बैठता है, जिसके बाद लोग उसकी हरकत को मुर्खतापूर्ण बता रहे हैं. वायरल वीडियो में ये शख्स दो बसों के बीच से अपनी बाइक फंसा देता है. दोनों बसें एक दूसरे के बिलकुल नजदीक खड़ी होती हैं, आगे निकलने के चक्कर में बसों के बीच की संकरी सी जगह में ही शख्स अपनी बाइक घुसा देता है और फिर फंस जाता है. इसके बाद भी शख्स हार नहीं मानता और लगातार बाइक निकालने की कोशिश में लगा रहता है. 

वायरल वीडियो पर यूजर्स जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं और शख्स की हरकत को मूर्खतापूर्ण बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इस शख्स को अपनी जान की ज़रा भी परवाह नहीं है. दूसरे यूजर ने लिखा- बाइकर्स दूसरों से सुरक्षा की उम्मीद करते हैं. तीसरे यूजर ने लिखा- थप्पड़ ही थप्पड़ पड़ने चाहिए इस मोटोसाइकिल वाले को. चौथे यूजर ने लिखा- क्या मिलता है ये सबस करके, भाई थोड़ा हिसाब से शांति से ड्राइव करोगे तो भी 30 मिनट की ट्रैवल की जगह 35 मिनट लगेंगे और क्या.

देखें Video:

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाइकर ने दो बसों के बीच की थोड़ी सी जगह में अपनी बाइक घुसा दी और वो फंस गया है. आप देख सकते हैं कि शख्स बस के बढ़ने के साथ ही अपनी बाइक को भी बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, ताकि वो आगे निकल सके. वीडियो में साफ दिख रहा है कि उसकी ये हरकत उसे खतरे में भी डाल सकती है. वीडियो को एक्स पर @DriveSmart_IN नाम के यूजर ने एक्स पर शेयर किया है. 

कैप्शन में लिखा है- गाड़ी के किनारों से CAS (Collision Avoidance System) बनाकर चलना चाहिए. दो वाहनों के बीच की जगह में प्रवेश न करें. अगर हम किसी चीज से फिसल कर गिर जाएं तो भारी वाहनों के टायर हमारे ऊपर से गुजर सकते हैं. हेलमेट लगाना ही काफी नहीं है. यह जानना कि कहां गाड़ी चलानी है और कहां नहीं चलानी एक जीवन बचाने का टैलेंट है. वीडियो को अबतक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हज़ारों लाइक्स मिले हैं.

ये Video भी देखें:





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *