फटने लगे हैं हाथ और दिखने लगी हैं सफेद लकीरें, तो इन घरेलू नुस्खों से दूर हो जाएगी Dry Hands की दिक्कत
Winter Skin Care: सर्दियों में हाथों का ड्राई होना एक आम दिक्कत है. चाहे सर्दियों की शुष्क हवा हो या फिर गर्म पानी में बहुत देरों तक हाथों को रखना, हाथों का रूखापन (Dryness) बढ़ने लगता है. इस रूखेपन के कारण हाथ सफेद नजर आने लगते हैं, त्वचा कटी-फटी दिखने लगती है और साथ ही खुजली होना शुरू हो जाती है. ऐसे में इस खुजली से छुटकारा पाने के लिए घर की ही कुछ चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है. यहां जानिए कौनसी हैं ये चीजें जिनके इस्तेमाल से हाथों का रूखापन दूर हो जाता है.
बाल बढ़ाने हैं तो इन 5 तरीकों से लगा सकती हैं आंवला, दादी-नानी के नुस्खे पलट देंगे बालों की काया
रूखे हाथों के घरेलू उपाय | Home Remedies For Dry Hands
एलोवेरा जैल
हाथों की ड्राई स्किन को मुलायम बनाने के लिए एलोवेरा जैल का इस्तेमाल किया जा सकता है. एलोवेरा के हाइड्रेटिंग और एंटीसेप्टिक गुण बालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं. ऐसे में एलोवेरा जैल को जब-तब हाथों पर मल सकते हैं.
ओट्स का स्क्रब
ड्राई स्किन (Dry Skin) पर नमी लाने के लिए ओट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए 2 चम्मच ओट्स में एक चम्मच शहद को मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को हाथों पर अच्छी तरह मलने के बाद धोकर हटा लें. त्वचा को नमी मिलती है और हाथों की फ्लेकी स्किन भी हट जाती है.
नेचुरल ऑयल्स आते हैं काम
हाथों पर नेचुरल ऑयल्स मलने पर स्किन को हाइड्रेशन मिलती है. इसके लिए ऑलिव ऑयल, नारियल तेल या बादाम के तेल (Almond Oil) का इस्तेमाल किया जा सकता है. इन तेलों में फैटी एसिड्स होते हैं जो स्किन को मुलायम बनाने का काम करते हैं. ऐसे में इन तेलों से हाथों की मसाज की जा सकती है.
दूध आएगा काम
कटी-फटी त्वचा को नमी देने के लिए दूध भी काम आता है. दूध के इस्तेमाल से हाथों की ड्राई त्वचा और फ्लेकी स्किन की दिक्कत दूर होने लगती है. इसके अलावा दूध त्वचा को एक्सफोलिएट भी करता है जिससे हाथों की खूबसूरती भी बढ़ती है. इस्तेमाल के लिए हल्का गर्म दूध लेकर हाथों पर अच्छे से मलें या फिर दूध में हाथ डुबोकर रखें. 20 से 25 मिनट बाद हाथों को धोकर साफ कर लें.
दही और शहद
ड्राइनेस को दूर करने में दही और शहद (Honey) का भी कमाल का असर नजर आता है. इसके लिए दही में शहद मिलाएं और इसे हाथों पर लगाकर आधा घंटा रखें. हाथों की त्वचा को नमी देने में और साथ ही एजिंग साइंस को कम करने में इस नुस्खे का असर नजर आता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.