Fashion

फजर की नमाज के साथ भोपाल में चार दिवसीय इज्तिमा की शुरुआत, देर रात तक आती रहीं जमातें



<div id=":p4" class="Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" tabindex="1" role="textbox" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":172" aria-controls=":172" aria-expanded="false">
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>MP News:</strong> भोपाल में आज से चार दिवसीय आलमी तब्लीगी इज्तिमा की शुरुआत फजर की नमाज के साथ हो गई है. आज 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक इज्तिमा का आयोजन होगा. गुरुवार की देर रात तक देश के अलग-अलग राज्यों से जमातों के आने का सिलसिला जारी रहा. भोपाल की सड़को पर हर तरफ लोग ही लोग नजर आ रहे हैं. <br /><br />बता दें, भोपाल के ईंटखेड़ी में प्रति वर्ष आलमी तब्लीगी इज्तिमा आयोजित किया जाता है. इज्तिमा में देश के अलग-अलग राज्य बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु सहित अन्य &nbsp;राज्यों से जमातें आती है, इसके अलावा विदेशों से भी जमाते इज्तिमा में शामिल होती है. <br /><br /><strong>भोपाल की सड़कों पर भीड़ ही भीड़</strong><br />इज्तिमा की शुरुआत होने के साथ ही भोपाल की सडक़ों पर भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व एयरपोर्ट पर हर तरफ लोग ही लोग नजर आ रहे हैं. इज्तिमा में हर साल करीब 10 लाख लोग आते हैं, जबकि इस बार 12 लाख लोगों के आने का अनुमान बताया जा रहा है. इज्तिमा में जमातों और लोगों की एंट्री के लिए 4 गेट बने हैं, इन्हीं गेटों से आना जाना हो रहा है. <br /><br /><strong>600 एकड़ जमीन पर आयोजन</strong><br />ईटखेड़ी क्षेत्र में 600 एकड़ जमीन पर इज्तिमा का आयोजन हो रहा है, जिसमें 80 एकड़ में वजूखाने और टॉयलेट बने हैं. इज्तिमा स्थल पर 500 चार्जिंग पाइंट भी बनाए गए हैं. इज्तिमा स्थल पर इमरजेंसी मेडिकल सेवा के लिए 40 कैंप शिविर बनाए गए हैं. यहां 10 एंबुलेंस और 2 बाइक एंबुलेंस लगाई गई हैं. एंबुलेंस के आने जाने के लिए 4 इमरजेंसी कॉरिडोर भी बनाए गए हैं. पहली बार बाइक एंबुलेंस की व्यवस्था की है.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="’मैं ओवैसी और उनके जैसे जितने भी हैं…’, AIMIM चीफ को कहां भेजना चाहते हैं टी.राजा?" href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/t-raja-targets-aimim-chief-asaduddin-owaisi-on-raising-palestine-slogans-in-parliament-ann-2832723" target="_self">’मैं ओवैसी और उनके जैसे जितने भी हैं…’, AIMIM चीफ को कहां भेजना चाहते हैं टी.राजा?</a></strong></div>
</div>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *