प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव जीतेंगी या नहीं? बृजभूषण शरण सिंह के दावे से हलचल तेज
<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> कांग्रेस ने चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किए जाने के बाद केरल की वायनाड लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी को अपना उम्मीदवार घोषित किया. अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वायनाड लोकसभा उपचुनाव से अपनी चुनावी पारी का आगाज करेंगी. वहीं प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने को लेकर पूर्व बीजेपी सांसद बृज भूषण सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है.</p>
<p style="text-align: justify;">पूर्व बीजेपी सांसद बृज भूषण सिंह ने कहा "अगर वह चुनाव लड़ेंगी तो यह (वायनाड) उनके लिए सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्र है. संभावना है कि वह सांसद बन जाएं, लेकिन इसका राष्ट्रीय राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा, अब बहुत देर हो चुकी है."</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि <a title="लोकसभा चुनाव" href="https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> के कुछ दिनों बाद, जून में कांग्रेस ने घोषणा की थी कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में रायबरेली संसदीय क्षेत्र रखेंगे और केरल की वायनाड सीट खाली कर देंगे. जहां से उनकी बहन प्रियंका गांधी चुनावी पारी की शुरुआत करेंगी. निर्वाचित होने पर प्रियंका गांधी पहली बार सांसद बनेंगी तथा यह भी पहली बार होगा कि गांधी परिवार के तीन सदस्य सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका एक साथ संसद में होंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">प्रियंका गांधी को अतीत में वाराणसी से प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> के लिए संभावित चुनौती के रूप में और परिवार के गढ़ रायबरेली में कांग्रेस की दिग्गज नेता सोनिया गांधी के उत्तराधिकारी के रूप में पेश किया गया था. वायनाड संसदीय सीट और 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को झारखंड विधानसभा के पहले चरण के मतदान के साथ होगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>(पीटीआई भाषा इनपुट के साथ)</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/ghaziabad-maid-accused-kneading-dough-with-urine-make-roti-fir-registered-ann-2804582">पेशाब से आटा गूंथ कर रोटियां बनाती थी मेड, मालकिन ने घिनौनी हरकत पर FIR कराई दर्ज </a></strong></p>
Source link