Sports

प्रियंका गांधी लड़ सकती हैं वायनाड से चुनाव, राहुल गांधी ने दिए संकेत


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की चुनावी राजनीति में एंट्री हो सकती है. सूत्रों के अनुसार प्रियंका गांधी राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली होने वाले वायनाड सीट से चुनाव में उतर सकतीं हैं. गौरतलब है कि राहुल गांधी 18 वीं लोकसभा चुनाव में 2 सीटों से चुनाव में उतरे थे. केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट दोनों ही जगहों पर उन्हें जीत मिली थी. चर्चा है कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश से ही लोकसभा का प्रतिनिधित्व करेंगे. वायनाड सीट वो छोड़ने वाले हैं. इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रियंका गांधी कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार हो सकती हैं. 

 रायबरेली सीट रखने के लिए राहुल गांधी पर है दबाव
 रायबरेली सीट रखने के लिए यूपी के कांग्रेस नेता राहुल पर दबाब बना रहे हैं. अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने भी कहा है कि राहुल रायबरेली रखें. राहुल रायबरेली और वायनाड दोनों जगह का दौरा कर वहां की जनता का धन्यवाद कर चुके हैं. वायनाड की जनता की भी मांग है कि गांधी परिवार का ही कोई सदस्य चुनाव लड़े. राहुल ने वायनाड में कहा है कि वो यहां से ऐसा उम्मीदवार देंगे कि वहां की जनता भी खुश हो जाएगी. दिल्ली में भी पत्रकारों के साथ एक अनौपचारिक मुलाक़ात में भी राहुल गांधी ने कुछ ऐसे ही संकेत दिए. राहुल गांधी ने कहीं भी साफ़ शब्दों में यह नहीं कहा है कि प्रियंका गांधी चुनाव नहीं लड़ेंगी ऐसे में इस बात की बहुत संभावना है कि प्रियंका गांधी वायनाड से लोकसभा का उपचुनाव लड़ें..राहुल गांधी के वायनाड से इस्तीफ़ा देने के 6 महीने के अंदर उपचुनाव होगा .

वायनाड छोड़ूं या रायबरेली? दुविधा में राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड में एक जनसभा में कहा, “मैं आपसे जल्द ही मिलने की उम्मीद करता हूं. मेरे सामने दुविधा यह है कि मैं वायनाड का सांसद बना रहूं या रायबरेली का. मुझे उम्मीद है कि वायनाड और रायबरेली दोनों ही मेरे फैसले से खुश होंगे.” बता दें कि लोकसभा चुनाव में दूसरी बार वायनाड से शानदार जीत हासिल करने के बाद राहुल गांधी आज पहली बार केरल पहुंचे. इस दौरान वह पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करना नहीं भूले. उन्होंने कहा कि वह भगवान की बजाय देश के लोगों से बातचीत करते हैं. वही लोग उनको बताते हैं कि आखिर करना क्या है. 

Latest and Breaking News on NDTV

राहुल गांधी को एक सीट से देना होगा इस्तीफा
राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की लड़ाई देश के संविधान की रक्षा के लिए थी. इस लड़ाई में नफरत को प्यार ने और अहंकार को विनम्रता ने हरा दिया. इसके साथ ही राहुल गांधी ने केंद्र की नई सरकार को ‘अपंग सरकार’ करार दिया. बता दें कि साल 2019 में भी राहुल गांधी ने वायनाड सीट से जीत हासिल की थी. एक बार फिर भी वायनाड ने उन पर भरोसा जताया है. साथ ही रायबरेली की जनता ने भी उन पर विश्वास जताया है. अब नियम के मुताबिक राहुल गांधी दो जगह से सांसद नहीं रह सकते. उनको एक सीट छोड़नी होगी. 

“अवध ने पूरे देश को दिया संदेश”: प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने हाल में सम्पन्न लोकसभा चुनाव में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की कामयाबी का जिक्र करते हुए मंगलवार को कहा था कि इस परिणाम के जरिये अवध से पूरे उत्तर प्रदेश और पूरे देश में संदेश गया कि जनता को एक समर्पित, सच्ची और साफ राजनीति चाहिए. प्रियंका ने रायबरेली और अमेठी लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की जीत पर जनता को धन्यवाद देने के लिये यहां आयोजित ‘आभार सभा’ को सम्बोधित करते हुए कहा, ”समाजवादी पार्टी के मेरे सभी साथियों ने हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव लड़ा. हमने यहां एक सेना बनाई जिसके तहत आपकी मजबूती से रायबरेली और अमेठी हम जीते. यह एक ऐतिहासिक जीत रही.”

ये भी पढ़ें-: 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *