पेरिस ओलंपिक में भारत को लगा बड़ा झटका, अमित रोहिदास नहीं खेल पाएंगे सेमीफाइनल
पेरिस:
भारत के मुख्य डिफेंडर अमित रोहिदास के पेरिस ओलंपिक के मंगलवार को होने वाले महत्वपूर्ण पुरुष हॉकी सेमीफाइनल में भाग नहीं ले पाएंगे. अमित रोहिदास पर एक मैच के लिए बैन लगा दिया गया है, क्योंकि रविवार को यहां अंतिम आठ के मैच में ब्रिटेन के खिलाफ उन्हें रेड कार्ड दिखाया गया.
रोहिदास की स्टिक अनजाने में प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी से छू गई थी और उन्हें रेड कार्ड दिखा दिया गया. फुटबॉल में रेड कार्ड मिलने से खिलाड़ी अगले मैच से बाहर हो जाता है. हालांकि, भारत ने इसका विरोध किया था. अमित रोहिदास भारत के मुख्य डिफेंडर हैं, ऐसे में अगर वो सेमीफाइनल जैसे अहम मैच में नहीं खेलते हैं तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा.
वहीं हॉकी संघ के जनरल सेक्रेटरी भोलानाथ सिंह ने एनडीटीवी से कहा,”हम इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे, इन्हें ऐसे नहीं छोड़ेंगे.” अनुभवी डिफेंडर अमित रोहिदास को 18वें मिनट में रेडकार्ड मिलने के बाद भारत को लगभग तीन क्वार्टर दस खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा.
हॉकी इंडिया खेल की अखंडता को बनाए रखने और भविष्य के मैचों में निष्पक्ष खेल सुनिश्चित करने के लिए इन मामलों की गहन समीक्षा का आह्वान करता है।”