पेट्रोल और डीजल हुआ और महंगा, केंद्रीय उत्पाद शुल्क 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा
Petrol And Diesel Price Increased By Rs 2 Per Liter: केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज़ ड्यूटी में दो रुपये प्रति लिटर की बढ़ोतरी आज से कर दी है. इस बाबत सेंट्रल एक्साइज़ के अंडर सेक्रेटरी धीरज शर्मा ने नोटिस भी जारी कर दिया है. ये ऑर्डर कल से मतलब 8 अप्रैल से लागू होगा,

एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 2-2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. आदेश में कहा गया है कि पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. हालांकि आदेश में यह नहीं बताया गया है कि इसका खुदरा कीमतों पर क्या असर होगा, लेकिन उद्योग सूत्रों ने कहा कि खुदरा कीमतों में बदलाव की संभावना नहीं है. अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में गिरावट के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती के साथ बढ़े हुए उत्पाद शुल्क को समायोजित किए जाने की संभावना है.
आपको बता दें कि आज मतलब 7 अप्रैल को ही शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. सुबह से ही शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया था .सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 3, 939.68 अंक की भारी गिरावट के साथ 71,425.01 अंक पर, निफ्टी 1,160.8 अंक फिसलकर 21,743.65 अंक पर आ गया था. यह जून की शुरुआत के बाद से शेयर बाजार में आई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है.
दोपहर करीब 1:20 बजे सेंसेक्स 3,350 अंक टूटकर 72,014 पर आ गया. वहीं, निफ्टी भी 1,075 अंक गिरकर 21,828 पर पहुंच गया. ये जून की शुरुआत के बाद बाजार की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है.BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप लगभग 20.16 लाख करोड़ रुपये घट गया और अब ये करीब 383.95 लाख करोड़ रुपये रह गया है. इस बीच पेट्रोल और डीजल के एक्साइज़ ड्यूटी में बढ़ोतरी की खबर आई है.