पुलिस चौकी के पास अवैध हथियार लहराते हुए बनाया रील, इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते ही मचा हड़कंप
Rajasthan Crime: राजस्थान के जालौर में पुलिस की ओर से लगातार मादक पदार्थ तस्कर और अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है. जालौर जिले के करड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी के सामने अवैध पिस्टल के साथ रील बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल करने वाले आरोपी को महज घंटे भर के भीतर गिरफ्तार किया है. वीडियो की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध हथियार,अवैध पिस्टल और घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया है.
पुलिस के अनुसार, 17 फरवरी को शाम 7 बजे करडा पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति के इंस्टाग्राम आईडी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें करड़ा थाना क्षेत्र के अरण्य पुलिस चौकी के बोर्ड के सामने कार खड़ी कर कार में बैठे-बैठे पिस्टल लहरा रहा था. उसमें पुलिस चौकी का बोर्ड भी नजर आ रहा है. मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आगे की जांच शुरू की.
जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में करडा थानाधिकारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी की पहचान कर आरोपी प्रकाश बिश्नोई निवासी सारणों की ढाणी अरणाय को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की. पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर उसके घर से वीडियो में प्रयुक्त अवैध पिस्टल को जब्त किया और घटना में प्रयुक्त वाहन कार को भी पुलिस ने जब्त किया गया.
पुलिस के अनुसार आरोपी युवक द्वारा 17 फरवरी को चौकी के सामने कार में बैठकर अवैध पिस्टल प्रदर्शित करने का वीडियो वायरल होने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की ओर से आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के संबंध में गहनता से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
(रिपोर्ट-हीरालाल भाटी)
इसे भी पढ़ें: जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत, महाकुंभ से लौट रहे थे सभी