पुणे में घर में फटा गैस सिलेंडर, दो लोगों की जलकर मौत
महाराष्ट्र के पुण में एक घर में गैस सिलेंडर के विस्फोट होने से 2 लोगों की जलकर मौत हो गई. यह घटना वारजे मालवाडी क्षेत्र के गोकुल नगर इलाके की है, जहां टीन की छत वाले घरों में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. यह हादसा रात करीब 3 बजे हुआ. इसके बाद दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर तुरंत पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई.
मृतकों की पहचना मोहन चव्हाण और आतिश चव्हाण के रूप में हुई है, जिनमें से एक की उम्र 20 से 22 साल और दूसरे की उम्र करीब 50 से 55 साल बताई जा रही है. फिलहाल वारजे पुलिस मामले की जांच कर रही है.