News

पीवी सिंधु ने पीएम मोदी से कर दिया बड़ा वादा, सुनकर किसी का भी सीना हो जाएगा चौड़ा


PM Modi Meets PV Sindhu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं 26 जुलाई से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतूंगी.

पीवी संधु ने पीएम मोदी से कहा, ”मैं तीसरी बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हूं. मैंने 2016 में रजत पदक जीता और 2020 में मैंने कांस्य पदक जीता. ऐसे में मैं उम्मीद करती हूं कि इस बार मैं पदक का रंग बदल सकूं (गोल्ड) और मैं इस साल एक और पदक लेकर आऊं.” उन्होंने आगे कहा कि इस बार मैं काफी अनुभव के साथ जा रही हूं, लेकिन ये आसान नहीं होन वाला है. 

पीएम मोदी ने पीवी सिंधु से क्या किया?
पीएम मोदी ने पीवी सिंधु से सवाल किया कि आप पहली बार ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से क्या कहना है? इसके जवाब में पीवी सिंधु ने कहा, ”मैं सभी लोगों को ऑल द बेस्ट कहना चाहती हूं. दवाब बहुत रहता है और इसके अलावा एक्साइटमेंट भी रहती है कि हम ओलंपिक में भाग ले रहे हैं, लेकिन ये ध्यान रखना है कि ये भी दूसरे टूर्नामेंट की तरह ही है. विश्वास बनाकर रखना होगा कि मैं कर सकता हूं.” 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *