‘पीर पंजाल, राजौरी से चत्रु, वधावन’, पहलगाम में कहां से घुसे आतंकी, सामने आया रूटमैट
खुफिया एजेंसियों की शुरुआती जांच में सामने आया है कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों ने पीर पंजाल की पहाड़ियों से भारत में दाखिल होने के बाद, राजौरी से चत्रु, फिर वधावन होते हुए पहलगाम तक का सफर तय किया.
यह इलाका रियासी और उधमपुर जिले के पास आता है, जहां गुज्जर और बकरवाल समुदाय की बड़ी आबादी है. इस रास्ते का चुनाव आतंकियों ने शायद इसलिए किया ताकि वे आम लोगों की आड़ में छिपकर सफर कर सकें और किसी को शक न हो.
खबर में अपडेट जारी है…