पीएम मोदी पहुंचे पेरिस, AI सम्मेलन में होंगे शामिल, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
![](https://i0.wp.com/c.ndtvimg.com/2025-02/qtt889m8_pm-modi_625x300_10_February_25.jpg?w=800&ssl=1)
पीएम मोदी पहुंचे पेरिस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी AI सम्मेलन में शामिल होने के लिए पेरिस पहुंच गए हैं. पीएम मोदी का पेरिस एयरपोर्ट पर पहुंचते ही भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी इस सम्मेलन में शामिल होने के बाद अमेरिका की यात्रा पर भी जाएंगे. जहां पीएम मोदी की मुलाकात अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी. पेरिस में रहने के दौरान 10 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के सम्मान में फ्रांस सरकार ने एलिसी पैलेस में वीवीआईपी रात्रिभोज का आयोजन किया है, जिसमें राष्ट्रपति मैक्रों समेत विभिन्न देशों के नेता भी शामिल होंगे.
भोज में टेक जगत के शीर्ष सीईओ और अन्य प्रतिष्ठित लोग भी शामिल होंगे. इस यात्रा के दौरान मुख्य कार्यक्रम 11 फरवरी को एआई एक्शन समिट होगा, जहां पीएम मोदी वैश्विक नेताओं के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भविष्य पर चर्चा करेंगे. शिखर सम्मेलन का उद्देश्य एआई प्रौद्योगिकियों के जिम्मेदार और नैतिक उपयोग पर सहयोग को बढ़ावा देना है, जिसके वैश्विक अर्थव्यवस्था के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण होने की उम्मीद है.
पीएम मोदी ने एक्स पर किया था पोस्ट
पीएम मोदी ने फ्रांस और अमेरिका दौरे की जानकारी एक्स पर पोस्ट कर दी थी. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि अगले कुछ दिनों में मैं अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए फ्रांस और अमेरिका में रहूंगा. फ्रांस में मैं एआई एक्शन समिट में हिस्सा लूंगा, जहां भारत को-होस्ट है. मैं भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मेक्रों के साथ बातचीत करूंगा. हम वहां एक वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करने के लिए मार्सिल भी जाएंगे.”