News

पीएम मोदी का रूस दौरा, राष्ट्रपति पुतिन के साथ किन मुद्दों पर होगी बात एस. जयशंकर ने बता दिया


PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (08 जुलाई) को रूस जा रहे हैं. वहां वो राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे. उससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर का एक बयान सामने आया है. उन्होंने रविवार (07 जुलाई) को कहा कि पीएम मोदी की रूस यात्रा उनके और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए व्यापार सहित कई मुद्दों पर सीधी बातचीत करने का एक बड़ा मौका है.  

विदेश मंत्री ने कहा, “कुछ मुद्दे हैं. जैसे व्यापार असंतुलन. इसलिए नेतृत्व के स्तर पर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के लिए एक-दूसरे के साथ बैठकर सीधे बात करने का यह एक बड़ा मौका होगा और उनके निर्देशों के मुताबिक हम देखेंगे कि रिश्ते को कैसे आगे बढ़ाया जाए.” उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच वार्षिक शिखर सम्मेलन की जरूरत को भारत और रूस दोनों ही महत्व देते हैं. 

‘रूस के साथ अच्छे संबंधों का लंबा इतिहास’

एस. जयशंकर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “यह एक परंपरा थी. यह एक अच्छी परंपरा है. हम दो देश हैं जिनका एक साथ काम करने का बहुत मजबूत और बहुत स्थिर इतिहास है. इसलिए, हम दोनों ही वार्षिक शिखर सम्मेलन की आवश्यकता को बहुत महत्व देते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “पिछले साल के आखिरी में मैं भी मॉस्को गया था और उस समय मैं प्रधानमंत्री का संदेश लेकर गया था कि हम वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम इसे जल्द ही आयोजित करेंगे.”

तीन साल बाद हो रहा भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन

पीएम मोदी कल यानि सोमवार (8 जुलाई) को रूस के लिए रवाना होंगे. राष्ट्रपति पुतिन ने उन्हें 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया है. ये शिखर सम्मेलन तीन साल बाद हो रहा है. इससे पहले, शिखर सम्मेलन दिसंबर 2021 में आयोजित किया गया था, जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिल्ली आए थे. उम्मीद है कि पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति के साथ क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

ये भी पढ़ें: क्या पीएम मोदी का रूस दौरा अमेरिका और पश्चिमी देशों को खुला संदेश है?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *