पिछले साल 30 लाख से ज्यादा लोगों को कुत्तों ने काटा, इतनों की मौत, संसद में सरकार का जवाब जानिए
देशभर में चल रहा रेबीज टीकाकरण कार्यक्रम
मंत्री ललन सिंह ने संसद में कहा, कई स्थानीय निकाय पशु जन्म नियंत्रण कार्यक्रम और रेबीज टीकाकरण लागू कर रहे हैं. इसके लिए केंद्र सरकार ने पशु जन्म नियंत्रण नियम बनाए हैं. केंद्र सरकार पशु रोगों पर लगाम कसने के लिए राज्य सरकार को सहायता धनराशि भी उपलब्ध करा रही है. राज्य सरकारें इस पैसा का इस्तेमाल रेबीज टीकाकरण के लिए भी कर सकती हैं.