Sports

पासवान परिवार संपत्ति विवादः बड़ी मां से मिलने के बाद चाचा-चाची पर बरसे चिराग, कहा- माकूल जवाब मिलेगा



Ram Vilas Paswan Property Dispute: पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक रामविलास पासवान के परिवार में संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद में शनिवार को चिराग पासवान की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. परिवार में शुरू हुए तकरार के बीच शनिवार को चिराग पासवान खगड़िया के शहरबन्नी स्थित अपने पैतृक गांव में पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी बड़ी मां (रामविलास पासवान की पहली पत्नी- राजकुमारी देवी) से मुलाकात की. बीते दिनों चिराग की बड़ी मां ने अपनी देवरानी पशुपति पारस की पत्नी सहित अन्य पर घर से निकालने का आरोप लगाया था. 

राजनीतिक-आर्थिक महत्वकांक्षा में परिवार को किया जा रहा बदनाम

बड़ी मां से मुलाकात और उनका हालचाल लेने के बाद चिराग पासवान अपने चाचा-चाची पर खूब बरसे. चिराग ने कहा कि राजनीतिक और आर्थिक महत्वाकांक्षा के लिए मेरे परिवार को अपमानित किया जा रहा है, ऐसी सांझी संपत्ति का भी बंटवारा हो जिसका जानकारी मेरे चाचा ने मुझे नहीं दिए हैं.

मां को प्रताड़ित करना स्वीकार नहीं, माकूल जवाब मिलेगाः चिराग

चिराग पासवान ने शहरबन्नी पहुंच कर मां से मिलने की तस्वीरें साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- पापा की जन्मभूमि “शहरबन्नी” में अपनी बड़ी मां से मुलाकात किया, उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और आशीर्वाद भी प्राप्त किया. पिछले कुछ दिनों से परिवार के ही कुछ सदस्यों द्वारा जो उम्र और अनुभव में मुझसे काफी बड़े है और आर्थिक महत्वकांक्षा की आड़ में मेरी बड़ी मां को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है जो कतई स्वीकार नहीं है. आने वाले दिनों में सबको माकूल जवाब मिलेगा.

राजनीतिक महत्वकांक्षा में मुझे और मेरी मां को दिल्ली वाले घर से निकालाः चिराग

पैतृक गांव खगड़िया स्थित शहरबन्नी पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए अपने चाचा पशुपति कुमार पारस और चाची को लेकर कहा, पहले राजनीतिक महत्वकांक्षा के लिए मुझे और मेरी मां को दिल्ली वाले घर से बाहर किया गया. अब अपनी आर्थिक महत्वकांक्षाओं के लिए मेरी बड़ी मां को घर से निकाला गया. 

उन सभी संपत्तियों का होगा बंटवारा, जिसके बारे में चाचा ने मुझे नहीं बताया

चिराग ने कहा कि मेरी चाची अगर बंटवारा करना चाहती हैं तो वो करें. लेकिन ऐसे साझा संपतियों का भी बंटवारा हो जिसके बारे में चाचा ने मुझे अभी तक नहीं बताया हैं. मेरी बड़ी मां को अपमानित करने के लिए घर से समान निकला गया. यह सब जानकर काफी दुख होता है. 

चिराग पासवान ने कहा कि परिवार का मामला इस तरह से खुलेगा तो बहुत सी ऐसी चीजें भी सामने आएगी, जिसका मुझे अभी से दुख है. 

चिराग की दो चाची सहित 5 लोगों पर केस दर्ज

इस विवाद में बीते बुधवार को रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. राजकुमारी देवी की शिकायत पर दर्ज हुई प्राथमिकी में पशुपति कुमार पारस की पत्नी शोभा देवी, रामचंद्र पासवान की पत्नी सुनैना देवी सहित इनके बॉडीगार्ड अमित पासवान और दो ड्राइवर को आरोपी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें – चिराग पासवान की मां और उनकी देवरानी में हुआ झगड़ा, घर से निकाला, कमरों में लगा दिया ताला






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *