Sports

पाकिस्तानी एक्ट्रेस चेहरा निखारने के लिए दूध में इस चीज को मिलाकर लगाती हैं फेस पर, चमक उठती है त्वचा 


पाकिस्तानी एक्ट्रेस चेहरा निखारने के लिए दूध में इस चीज को मिलाकर लगाती हैं फेस पर, चमक उठती है त्वचा 

Hina Khawaja Bayat Skin Care: एक्ट्रेस हिना ख्वाजा बायत की स्किन इस नुस्खे से करती है ग्लो. 

Celebrity Beauty Tips: पाकिस्तानी ड्रामा यानी सीरियल्स भारत में भी खूब पसंद किए जाते हैं. हमसफर, जिंदगी गुल्जार है और औन जारा जैसे पॉपुलर शोज की एक्ट्रेस हिना ख्वाजा बायत (Hina khawaja Bayat) को भी आप जानते ही होंगे. हिना ख्वाजा बायत की उम्र 51 साल है लेकिन खूबसूरती आज भी बरकरार है. एक शो पर पहुंची हिना ने अपनी ग्लोइंग स्किन का राज सभी से शेयर किया था. असल में हिना रसोई की ही 2 चीजों को साथ मिलाकर चेहरे पर लगाती हैं जिससे उनकी त्वचा पर निखार बना रहता है और त्वचा चमकदार नजर आती है. आप भी हिना की ही तरह दूध में इस एक चीज को मिलाकर लगा सकती हैं. 

Jawed Habib ने बताया बहुत ज्यादा ड्राई हेयर हैं तो दही में मिलाकर लगा लें यह एक तेल, बाल रेशम से हो जाएंगे मुलायम 

पाकिस्तानी एक्ट्रेस के ब्यूटी सीक्रेट्स | Pakistani Actress Beauty Secrets 

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हिना ख्वाजा बायत चेहरे पर दूध को लगाती हैं. ठंडे कच्चे दूध (Raw Milk) में हिना चीनी (Sugar) मिलाती हैं और अच्छे से मिक्स करने के बाद इस मिश्रण को अपने चेहरे पर मलती हैं. जब चेहरे पर यह मिश्रण सूख जाता है तो इसे धोकर हटा लेती हैं. दूध और चीनी का यह मिश्रण स्किन को निखारने में असरदार होता है. इससे चेहरे पर जमी डेड सेल्स भी हट जाती हैं और स्किन को जरूरी मॉइश्चर भी मिल जाता है. 

चेहरे पर दूध लगाने के फायदे 

कच्चे दूध में लेक्टिक एसिड, आयरन और फायदेमंद खनिज होते हैं. कच्चा दूध स्किन को ब्राइट बनाता है. इससे त्वचा से एक्सेस ऑयल हट जाता है. विटामिन ए से भरपूर होने के चलते दूध से त्वचा को हाइड्रेशन भी मिलता है. दूध से दाग-धब्बे हटते हैं और एक्ने कम होने में मदद मिलती है. 

इस तरह भी लगा सकते हैं चेहरे पर दूध 

  1. स्किन को क्लेंज करने के लिए दूध को चेहरे पर सादा भी लगा सकते हैं. इससे स्किन पर जमी गंदगी तो हटती ही है साथ ही चेहरे को चमक मिलती है सो अलग.
  2. कच्चे दूध में हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाई जा सकती है. हल्दी और दूध का यह मिश्रण त्वचा को इंस्टेंट ग्लो देने में कारगर होता है. 
  3. चेहरे पर दूध और शहद को साथ मिलाकर लगाया जा सकता है. इससे ड्राई स्किन (Dry Skin) को नमी मिलती है और त्वचा निखरती है. 
  4. स्किन को निखारने के लिए ओटमील और दूध को साथ मिलाकर चेहरे पर लगाया जा सकता है. इससे स्किन को एक्सफोलिएटिंग गुण मिलते हैं जिससे डेड स्किन सेल्स हटती हैं. इसे हफ्ते में एक बार लगाया जा सकता है. 
  5. दूध और गुलाबजल का मिश्रण भी एक अच्छे टोनर की तरह काम करता है. इससे चेहरे को हाइड्रेशन भी मिलता है और स्किन का पीएच बैलेंस होता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *