News

पहले कार पर सामने से मारी गोली… फिर पीछे से फेंका बम, सामने आया बंद के दौरान BJP नेता पर हमले का खौफनाक वीडियो


Bangla bandh Attack on BJP Leader Priyangu Pandey: पश्चिम बंगाल के नॉर्थ-24 परगना जिले में बुधवार को 12 घंटे के बांग्ला बंद के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता प्रियांगु पांडे पर अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर हमला किया. प्रियांगु पांडे ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन पर गोलियां चलाईं. प्रियांगु का कहना है कि जब वह अपनी कार से भाटपारा जा रहे थे तब टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनकी कार को निशाना बनाते हुए बम भी फेंके. बीजेपी के नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रियांगु पांडे ने बताया कि मैं अपने नेता अर्जुन सिंह के आवास पर जा रहा था… हम कुछ दूर आगे बढ़े ही थे कि भाटपारा नगर पालिका की एक जेटिंग मशीन से सड़क को रोका गया था. जैसे ही हमारी कार रुकी, लगभग 60 लोगों ने हमारी कार को निशाना बनाया. मेरे वाहन पर कम से कम सात से आठ बम फेंके गए और फिर छह से सात राउंड फायरिंग की गई… यह तृणमूल और पुलिस की संयुक्त साजिश है.”

दो लोग घायल, 1 की हालत गंभीर – अर्जुन सिंह

वहीं, भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, “प्रियंगु पांडे हमारी पार्टी के नेता हैं. आज उनकी कार पर हमला किया गया…और गोलियां चलाई गईं…ड्राइवर को गोली लगी है…सात राउंड फायरिंग की गई…यह सब एसीपी की मौजूदगी में किया गया. प्रियंगु पांडे को मारने की योजना बनाई गई थी…दो लोग घायल हुए हैं, उनमें से एक की हालत गंभीर है.”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *