पहले अपना घर ठीक कीजिए! शशि थरूर मामले में संजय झा ने राहुल गांधी को लिखा ओपन लेटर
Shashi Tharoor and Congress: कांग्रेस पार्टी और शशि थरूर के दरमियां दरार की खबरों के बीच पूर्व पार्टी प्रवक्ता संजय झा ने सोमवार (24 फरवरी, 2025) को एक्स पर राहुल गांधी के लिए ओपन लेटर लिखकर पोस्ट किया. झा ने लेटर पोस्ट करते हुए लिखा कि अपने घर को व्यवस्थित करें, यानी की पार्टी और नेताओं के बीच दरारों को दूर करें.
पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “प्रिय राहुल गांधी, मैं यहां सार्वजनिक रूप से लिख रहा हूं क्योंकि कांग्रेस पार्टी के अंदर कोई भी शायद आपको ये नहीं बताएगा. इसलिए हमेशा की तरह ये काम भी मैं ही कर देता हूं. नेतृत्व मुश्किल बातचीत करने के लिए है, समस्या को सुलझाने के लिए है. समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए, उन्हें दूर नहीं किया जा सकता. हम दोनों जानते हैं कि शशि थरूर बेहतरीन सांसद हैं. वह उन चंद लोगों में हैं, जिन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है.”
संदेश पहुंचाने के लिए मीडिया का सहारा लेते है नेता
संजय झा ने कहा, “ये बहुत निराशाजनक है कि पार्टी के बड़े नेताओं को अपना संदेश पहुंचाने के लिए मीडिया से बात करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. आज से लगभग पांच साल पहले, जब मैं इसी तरह की स्थिति का सामना कर रहा था तो मुझे एक राष्ट्रीय समाचार पत्र में एक लेख लिखने के लिए मजबूर होना पड़ा. कोई भी समस्या असाध्य नहीं होती. बड़ा सवाल ये है कि क्या हममें सभी के हित में उन्हें हल करने की इच्छाशक्ति है? और वह भी जल्दी से.”
Dear @rahulgandhi
I am writing to you publicly here because no one within the Congress is probably going to tell you this. So as usual, let me bell the cat.
Leadership ( corporate or political or any other) is about having difficult conversations. It is about trouble-shooting.…
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) February 24, 2025
‘आगे बढ़ने के लिए सही जगह पर कील ठोकने की जरूरत है’
पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “कांग्रेस को भाजपा से मुकाबला करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, लेकिन इसके लिए एक शर्त यह है कि पहले घर को व्यवस्थित किया जाए. ये सालों तक चलने वाली एक अनसुलझी चुनौती नहीं बन सकती क्योंकि यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की ऊर्जा और प्रेरणा को पंगु बना देती है. चुनौती देने वाली पार्टी को तेज, हताश, जोखिम उठाने वाली, भूखी और लगातार शिकार करने वाली होनी चाहिए. हमें आगे बढ़ने के लिए चीजों को सही करने की जरूरत है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि हम वो नहीं कर रहे, जो जरूरी है. मुझे यकीन है कि पार्टी और आप इसे जल्द ही सुलझा लेंगे.”
यह भी पढ़ें- एग्री गोल्ड घोटाले के पीड़ितों को वापस मिलेंगे पैसे, ED ने पूरी की 6 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति लौटाने की प्रक्रिया