पहलगाम में हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों संग एनकाउंटर, एक जवान शहीद
Encounter in Udhampur: पहलगाम में हुए दुखद आतंकी हमले के कुछ ही दिन बाद, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के डूडू-बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार (24 अप्रैल) सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई.
लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया, “डूडू-बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हो रही है.” उन्होंने कहा कि मुठभेड़ से जुड़ी पूरी जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, शुरुआती मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है.
कई आतंकियों को बनाया चूका है निशाना
माना जा रहा है कि ये आतंकी शायद उसी बड़े ग्रुप का हिस्सा हैं जो हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार कर हिरानगर सेक्टर से भारत में घुसे थे. 23 मार्च को सानियाल गांव के पास डोलका जंगल में एक कपल की सतर्कता से इस ग्रुप को पहली बार देखा गया था. इसके बाद 27 मार्च को कठुआ जिले के जाखोले गांव के पास सूफैन जंगलों में हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे. इसी तरह, 11-12 अप्रैल को किश्तवाड़ जिले के चत्रू इलाके के नैडगाम जंगलों में सेना की एक खास कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया गया था.