पहलगाम आतंकी हमल पर विनेश फोगाट का बड़ा बयान, ‘हमें ऐसा जवाब देना चाहिए कि…’
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पूर्व महिला पहलवान और कांग्रेस की विधायक विनेश फोगाट की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए कायराना आतंकी हमले ने दिल को झकझोर दिया है. शोकाकुल परिवारों की इस मुश्किल घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है. ‘
विनेश फोगाट ने आगे कहा, “आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश हमेशा से एकजुट रहा है. हमें आतंकवादियों को ऐसा जवाब देना चाहिए कि वो दोबारा किसी के साथ भी ऐसा करने से पहले 100 बार सोंचें. सरकार आतंकियों को जो भी जवाब दे हम सब सरकार के साथ हैं. आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी.”