News

पलभर में पूरा पाकिस्तान होगा जद में! भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का किया सफल परीक्षण, जानें कितनी खतरनाक है ये?


भारत ने शुक्रवार को बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण किया. ओडिशा के चांदीपुर स्थित परीक्षण रेंज से इसे लॉन्च किया. परीक्षण के दौरान अग्नि-4  ने सभी तय मानकों को सफलतापूर्वक प्राप्त किया. 

रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, 6 सितंबर 2024 को ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि -4 का सफल प्रक्षेपण किया गया. प्रक्षेपण ने सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को सफलतापूर्वक मान्य किया. यह सामरिक बल कमान के तत्वावधान में आयोजित किया गया था.

4000 KM से ज्यादा है रेंज

अग्नि-4 का सफल परीक्षण भारत के लिए काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह भारत के न्यूक्लियर डेटरेंस प्रोग्राम का हिस्सा है. खास बात ये है कि अग्नि-4 मिसाइल की मारक क्षमता 4,000 किमी से अधिक है. यानी पलभर में दुश्मन देश इसकी जद में आ सकता है. इसका सफल परीक्षण भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर माना जा रहा है. 

इससे पहले भारत ने इस साल अप्रैल में ओडिशा के तट पर अब्दुल कलाम द्वीप से 1,000 से 2,000 किमी तक की मारक क्षमता वाली नई पीढ़ी की  परमाणु सक्षम अग्नि प्राइम बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था.

अग्नि- 4 अधिकतम 900 किलोमीटर की ऊंचाई तक सीधी उड़ान भर सकती है. इसकी सटीकता 100 मीटर है. यानी हमले के समय यह 100 मीटर के दायरे में आने वाले किसी भी टारगेट को खाक कर सकती है. अग्नि-4 का नेविगेशन डिजिटल किया जाता है. इसे 8*8 ट्रांसपोर्टर इरेक्टर लॉन्चर से दागा जाता है. 

DRDO ने आधी रात को आइलैंड पर बरसाई ‘अग्नि’, 3000 किलो परमाणु बम की ताकत देख कांप उठे चीन-पाकिस्तान!





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *